0

बैतूल की हाजी महिला की साउदी अरब में मौत: सड़क हादसे में हुई थी घायल; वापसी के समय एयरपोर्ट के पास पलट गई थी बस – Betul News

बैतूल से एक महीने के उमराह पर मक्का मदीना की यात्रा पर गई हाजी अकीला बी की एक सड़क हादसे में रविवार को मौत हो गई। वे सऊदी अरब के जद्दा में पिछले गुरुवार से एक अस्पताल में भर्ती थी। उनके साथ भोपाल की भी एक हाजी महिला घायल हुई है, उनकी हालत ठीक है।

.

बैतूल से एक माह पहले भोपाल की एक टूर कंपनी के जरिए उमराह करने धार्मिक यात्रा पर गई अकीला बी पति फैज मोहम्मद (65) की रविवार को जद्दा के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

हज यात्रा पूरी हुई, एयरपोर्ट पर बस पलटी

टूर ऑपरेटर जाहिद खान ने बताया कि मृतिका अकीला भोपाल से गए टूर में पांच हाजियों के साथ शामिल हुई थी। उनकी यात्रा पूरी हो गई थी। वे भारत लौटने के लिए जद्दा एयरपोर्ट भी पहुंच गईं थीं, लेकिन एयरपोर्ट के पास चालक बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई थी।

इस हादसे में कई यात्री घायल हुए थे, जिनमें भोपाल के टूर के दो यात्री शामिल थे। जिनमें बैतूल की अकीला बी और भोपाल की नफीसा शामिल है। इनमें अकीला बी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिनके बाएं हाथ में चोट आई थी, जिसके मेजर ऑपरेशन करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कंपनी परिवार से संपर्क में है।

शव लेने परिजन जद्दा पहुंचे

इधर, पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतिका के शव को इंडिया लाने के लिए एक परिजन जद्दा पहुंचे है, लेकिन फिलहाल परिवार में फैसला किया जा रहा है कि उनकी देह यहां लाई जाए या फिर उन्हें जद्दा में ही सुपुर्द- ए-खाक कर दिया जाए। टूर ऑपरेटर ने बताया कि यदि शव इंडिया लाया जाता है तो इसमें लगने वाली प्रक्रिया में दो से तीन दिन या उससे ज्यादा दिन का भी समय लग सकता है।

बता दें कि मृतिका अकीला भी बैतूल में पहलवान बाबा दरगाह के खादिम रहे स्व फैज मोहम्मद की पत्नी थी।

#बतल #क #हज #महल #क #सउद #अरब #म #मत #सडक #हदस #म #हई #थ #घयल #वपस #क #समय #एयरपरट #क #पस #पलट #गई #थ #बस #Betul #News
#बतल #क #हज #महल #क #सउद #अरब #म #मत #सडक #हदस #म #हई #थ #घयल #वपस #क #समय #एयरपरट #क #पस #पलट #गई #थ #बस #Betul #News

Source link