उत्तर प्रदेश के बरेली में Google Maps बड़े हादसे का कारण बन गया जब कार सवार तीन लोगों की मौत (via) हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बाढ़ के चलते नदी पर बने उस पुल का अगला हिस्सा बह गया था। लेकिन गूगल मैप्स पर भरोसा करके चल रहे शख्स को यह नहीं पता था कि पुल टूटा हुआ है। इसलिए तेज रफ्तार से पुल पर दौड़ती गाड़ी सीधी नदी में जा गिरी। मौके पर ही तीनों लोगों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। यह हादसा जीपीएस नेविगेशन के चलते हुआ बताया जा रहा है। पुल अधूरा है और गूगल मैप्स पर इसका पता नहीं चल पाया जिसके कारण कार चालक को भ्रम हो गया।
Google Maps को ज्यादातर लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार लोग रास्ता भटक जाते हैं या फिर गलत रास्ते पर पहुंच जाते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में भी कई बार सुनने में आता है कि गूगल मैप्स ने किसी को रास्ता भटका दिया तो कोई गलत जगह पर जा पहुंचा। बरेली में हुए हादसे में भी वजह कुछ ऐसी ही थी। जीपीएस नेविगेशन पर आंख बंद करके भरोसा करने के कारण कार सवार अपनी जान ही गंवा बैठे। यहां से सीख लेनी चाहिए कि जीपीएस नेविगेशन का इस्तेमाल भी सावधानी से करना चाहिए। यह दुर्घटना का कारण भी बन सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Google #Maps #न #दय #धख #अधर #पल #पर #नद #म #ज #गर #कर
2024-11-24 12:30:58
[source_url_encoded