इंदौर नारकोटिक्स विंग ने भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD)तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फेक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का नाम सामने आया था। तब से ही आरोपी फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपी उसी के गांव देवल्दी का रहने वाल
.
उसके कब्जे से 154 ग्राम ब्राउन शुगर 30 लाख रुपए कीमत की जब्त की गई। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है। पूरी कार्रवाई को रविवार की शाम को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक टीम के पास पहले से इनपुट था देवल्दी का तस्कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर भोपाल जा रहा है। टीम ने तस्दीक कर उसे एयरपोर्ट रोड स्थित यश अस्पताल के पास चाय की टपरी पर पकड़ा। तस्कर की पहचान फराज खान (24) के रूप में हुई।
पूछताछ में फराज ने बताया कि वह प्रतापगढ़ से पिस्टल लेकर चला था। किसी तरह का भी खतरा होने पर वह फायर करने से भी नहीं चूकता। उसकी पिस्टल लोडेड थी। आरोपी भोपाल में किसे ड्रग्स खपाने वाला था, डील का तरीका क्या होता था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
अयोध्या नगर से अन्य तस्कर गिरफ्तार
नारकोटिक्स की अन्य टीम ने अयोध्या नगर में दूसरी कार्रवाई की। यहां अमृत एन्क्लेव में के पास मोहसिन खान और आसिफ खान को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 10.60 लाख कीमत का 53 एमडी ड्रग्स और कार जब्त की गई। दोनों ड्रग्स कहां से लाए। इसका पता किया जा रहा है।
#इदर #नरकटकस #वग #न #भपल #स #तसकर #क #दबच #कखयत #शएब #लल #क #गव #क #ह #आरप #लख #क #गरम #बरउन #शगर #जबत #Bhopal #News
#इदर #नरकटकस #वग #न #भपल #स #तसकर #क #दबच #कखयत #शएब #लल #क #गव #क #ह #आरप #लख #क #गरम #बरउन #शगर #जबत #Bhopal #News
Source link