0

डंपर गुजरने से पीने पानी की पाइप लाइनें फूट रहीं: आक्रोशित ग्रामीणों ने मोरदड़ रोड पर किया चक्काजाम – Burhanpur (MP) News

शाहपुर क्षेत्र के ग्राम मोदरड़ में रविवार को ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। दरअसल ग्राम खड़कोद मोरदड़ रोड से काफी संख्या में निर्माण कंपनियों के डंपरों के गुजरने से रोड खराब हो रहा है। इससे पीने के पानी की पाइप लाइन फूट रही हैं। 4 दिन पहले भी पाइप लाइन

.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीच में नेशनल हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी का प्लांट लगा हुआ है। इसके लिए प्रतिदिन काफी संख्या में डंपर यहां से आवागमन करते हैं, जिससे एक तरफ जहां हादसे की आशंका बनी रहती है तो वहीं दूसरी ओर रोड भी खराब हो रहे हैं। ग्रामीणों के विरोध की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार, पुलिस टीम, राजस्व अमला मौके पर पहुंचा।

डंपरों से गिट्टी का होता है परिवहन स्थानीय ग्रामीण राहुल राजाने, तुलसा राठौर, प्रकाश सिंह आदि ने बताया इस रोड से काफी संख्या में गिट्टी से भरे डंपर वाहनों का आवागमन होता है। इससे सड़कें खराब हो रही हैं। गिट्टी भी रोड पर गिरने से हादसे की आशंका बनी रहती है। वाहनों से पीने के पानी की पाइप लाइन टूट जाती है।

शिकायत के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम करना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा डंपर गांव से बाहर होना चाहिए। अन्य जगह से बाइपास बनाया जाए ताकि गांव में भारी वाहनों का प्रवेश न हो। अफसरों, पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।

नायब तहसीलदार बोले- ग्रामीणों को समझाइश दी गई दर्यापुर वृत्त के नायब तहसीलदार राजेश सिंह चौहान ने कहा-रोड, पानी की समस्या थी इसलिए लोगों ने यहां चक्का जाम किया। डंपर से पत्थर उड़कर लगने आदि की शिकायत भी की थी। कंपनी ने पाइप लाइन सुधारने का कहा है। बाइपास बड़े स्तर की बात है। अभी समझाइश दे दी गई है। मामला शांत हो गया।

देखिए तस्वीरें…

#डपर #गजरन #स #पन #पन #क #पइप #लइन #फट #रह #आकरशत #गरमण #न #मरदड़ #रड #पर #कय #चककजम #Burhanpur #News
#डपर #गजरन #स #पन #पन #क #पइप #लइन #फट #रह #आकरशत #गरमण #न #मरदड़ #रड #पर #कय #चककजम #Burhanpur #News

Source link