0

सागर में भाजपा के 9 नए मंडलों को मिली स्वीकृति: जिले में मंडलों की संख्या 37 से बढ़कर 46 हुई, मंडलों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू – Sagar News

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन पर्व के तहत कार्य विस्तार की दृष्टि से सागर जिले में 9 नए मंडलों को बढ़ाने की स्वीकृति दी गई है, जिसकी जानकारी प्रदेश महामंत्री व कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने सोमवार को पत्र के माध्यम से दी। 9 मंडलों

.

मंडल वृद्धि स्वीकृति होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा- स्थानीय जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद सागर, खुरई, रहली, सुरखी, बंडा, देवरी विधानसभा में मंडल बढ़ाने का प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिली है। मंडल वृद्धि होने से जिले में संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी। संगठन का विस्तार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सभी 46 मंडलों की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इन विधानसभाओं में बनाए गए नए मंडल जिला मीडिया मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सागर विधानसभा में 1 यमुनाताई ठाकुर नया मंडल बनाया गया है। खुरई विधानसभा में धनौरा, बरोदिया कलां 2 नए मंडल बनाए गए। सुरखी विधानसभा में राहतगढ़ नगर नया मंडल, रहली विधानसभा में पटना बुजुर्ग और बलेह, बंडा विधानसभा में बरायठा और छापरी दो नए मंडल बनाए गए हैं।

#सगर #म #भजप #क #नए #मडल #क #मल #सवकत #जल #म #मडल #क #सखय #स #बढ़कर #हई #मडल #क #चनव #क #परकरय #शर #Sagar #News
#सगर #म #भजप #क #नए #मडल #क #मल #सवकत #जल #म #मडल #क #सखय #स #बढ़कर #हई #मडल #क #चनव #क #परकरय #शर #Sagar #News

Source link