0

सूने घर से जेवरात समेत लाखों रुपए का सामान ले गए चोर – Bhind News

भिंड| शहर की अटेर रोड स्थित मातादीन का पुरा में एक सूने घर से चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर यहां से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत अन्य सामान ले गए। चोरी गए सामान की कीमत छह लाख रुपए बताई गई है। देहात थाना पुलिस ने चोरों के खिलाफ जांच शु

.

जानकारी के अनुसार मातादीन का पुरा निवासी अशोक सिंह सेंगर अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। उनका घर सूना था। 6-7 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने इनके घर को निशाना बनाया। चोरों ने ताला तोड़कर यहां से पूरा जरूरी सामान पार कर दिया। पड़ोसियों ने अगले दिन अशोक सिंह को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद वे वापस लौटकर आए।

उन्होंने देखा कि घर के अंदर से सोने का हार, चार चूड़ी, मंगलसूत्र, 5 अंगूठी, चेन, मनचली समेत करीब 10 तोला वजनी सोने के जेवरात, 17 हजार रुपए नगद और गाड़ी की बैटरी व कपड़े यहां से गायब थे। रात करीब तीन बजे के समय कुछ संदिग्ध लोग सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं। इन्होंने घटना की जानकारी देहात थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।

#सन #घर #स #जवरत #समत #लख #रपए #क #समन #ल #गए #चर #Bhind #News
#सन #घर #स #जवरत #समत #लख #रपए #क #समन #ल #गए #चर #Bhind #News

Source link