इस मिशन का नाम IM-1 है, जिसके तहत Nova-C नाम का स्पेसक्राफ्ट चांद पर लैंड करने के लिए निकला है। उसकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें स्पेसक्राफ्ट और उसके बैकग्राउंड में नजर आ रही पृथ्वी को देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर तब ली गई, जब सैटेलाइट, फाल्कन-9 रॉकेट के सेकंड फेज से अलग हुआ ही था।
Intuitive Machines successfully transmitted its first IM-1 mission images to Earth on February 16, 2024. The images were captured shortly after separation from @SpaceX’s second stage on Intuitive Machines’ first journey to the Moon under @NASA’s CLPS initiative. pic.twitter.com/9LccL6q5tF
— Intuitive Machines (@Int_Machines) February 17, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। अबतक 48 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और 8 हजार से ज्यादा लाइक्स पोस्ट को किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा, स्पेस में रोबोट द्वारा ली गई सेल्फी सबसे अच्छी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शानदार, शाबाश @Int_Machines, यात्रा को वास्तविक रूप से देखना और इसका अनुभव करना बहुत अच्छा है।
फॉक्सन्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह मिशन 22 फरवरी को लैंडिंग की कोशिश करेगा। अगर इसमें कामयाबी मिली तो इंटुएटिव मशीन्स दुनिया की पहली प्राइवेट कंपनी बन जाएगी, जिसका मिशन चांद पर उतर चुका होगा। खास यह भी है कि लैंडर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने का प्रयास करेगा। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि वहां पानी होने के सबूत मिल सकते हैं।
Source link
#Private #Moon #Mission #चदरम #पर #ज #रह #एक #और #सपसकरफट #रसत #स #खच #फट #जन #मशन #क #खसयत
2024-02-19 11:57:31
[source_url_encoded