बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले दलाल से रिपोर्टर की बातचीत के अंश
रिपोर्टर: क्या नाम है? दलाल: नाम नहीं बता पाऊंगा। रिपोर्टर: कॉर्पोरेट बैक अकाउंट कमीशन पर चलाना है।
दलाल: ठीक है, लगा देंगे, बैंक खाते की लिमिट कितनी है? रिपोर्टर: 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की है, खाता कैसे चलेगा? दलाल: लिमिट के हिसाब से चलेगा। रिपोर्टर: खाता कब तक चलेगा?
दलाल: ये अपने ऊपर नहीं रहता है। बैंक वाले जब तक होल्ड नहीं करते, तब तक चलता रहेगा। रिपोर्टर: 50 फीसदी कमीशन भी मिलेगा ना? दलाल: उसमें पेमेंट होल्ड करना पड़ता है। वो काम मत करो। उसमें 50 लाख रुपए रोके तो 1 करोड़ की शिकायत आती है।
रिपोर्टर: एक कॉर्पोरेट खाते पर कितना कमीशन मिलेगा? दलाल: 1 करोड़ से अधिक लिमिट के कॉर्पोरेट खाते पर 1 से 5 फीसदी। रिपोर्टर: पुलिस पकड़ेगी तो? दलाल: कुछ नहीं होगा, उसका निराकरण भी हम करवाते हैं।
रिपोर्टर: खाता किसे दोगे? अन्य व्यक्ति दलाल से..पहले जिनसे कराया शुभम और गोलू भाई से कराओगे क्या? दलाल: नहीं। दूसरे से कराएंगे। अभी फोन आया था उस्ताद का। रिपोर्टर: कितने प्रतिशत कमीशन मिलेगा?
दलाल: आगे से डेढ़ प्रतिशत कमीशन आएगा। प्योर गेमिंग (गेमिंग यानी ठगी का पैसा), लिमिट का 80-85 प्रतिशत चलता है। लिमिट में चलाएंगे तो 5 दिन भी खाता चल जाएगा। रोज काम होगा आपका।
कमीशन का ऐसा खेल
दलाल खाताधारकों से खाता नंबर, क्यूआर कोड, सिम, ई-मेल पासवर्ड आदि ले लेते हैं। ठगों तक पहुंचाते हैं। जैसे ही ठगी का पैसा खाते में आता है, खाते से पैसा निकाल आपस में बंटवारा कर लेते हैं।
ऐसे चलती है ठगी की चेन
1.ठग: इनका गिरोह दूर दराज बैठकर ठगी को अंजाम देता है। गिरोह के लोग ही इन्हें बैंक खाता उपलब्ध कराते हैं। 2.ठगों के लोग: ये लोग दलालों से संपर्क कर कमीशन पर बैंक खाता ठगों को उपलब्ध कराते हैं।
3.दलाल: ये दलाल आम जनता के बीच के होते हैं, जो लोगों का कॉर्पोरेट खाता खुलवाकर गिरोह को देते हैं, फिर ठगी के रुपए जमा होते हैं। 4. खाताधारक: खाताधारक के खाते में ठगी की राशि आती है लेकिन ऊपर की चेन पुलिस गिरफ्त से दूर रहती है।
Source link
#Patrika #Raksha #Kavach #Abhiyan #पतरक #सटग #म #चकन #वल #खलस #ऐस #बन #रह #सइबर #ठग #क #नटवरक #Patrika #Raksha #Kavach #Abhiyan #Shocking #disclosure #cyber #thug #network #brokers #accounts #rent
https://www.patrika.com/indore-news/patrika-raksha-kavach-abhiyan-shocking-disclosure-of-cyber-thug-network-brokers-take-accounts-on-rent-19255955