मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के चकरा गांव में उधारी के रुपये मांगने पर एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। एक साल पहले एक युवक ने दूसरे से जुआ खेलने के लिए 400 रुपये उधार लिए थे, इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 23 Dec 2024 02:24:08 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 02:39:25 PM (IST)
HighLights
- जुआ खेलने के लिए 400 रुपये उधार लिए।
- युवक जुए में ये 400 रुपये हार गया था।
- इसके बाद उसने रुपये वापस नहीं लौटाए थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी(Shivpuri News)। कोलारस थानांतर्गत ग्राम चकरा में रविवार की शाम उधारी के पैसे मांगने पर एक युवक ने दूसरे युवक को लाठी मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपित महेश पुत्र चुन्नी आदिवासी उम्र 30 साल ने करीब साल भर पहले अपने गांव के ही युवक भागीरथ आदिवासी से जुआ खेलने के लिए 400 रुपये उधार लिए थे। आरोपित महेश जुए में पैसे हार गया, इसलिए उसने भागीरथ के पैसे वापिस नहीं किए।
रविवार शाम को हुआ था झगड़ा
भागीरथ जब भी पैसे मांगता वह जल्द ही पैसे लौटाने का आश्वासन दे देता। फरियादी सुरोमन के अनुसार 22 दिसंबर शाम इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद महेश अपने घर चला गया और वहां से एक लाठी छिपाकर लाया।
लाठी सिर पर लगते ही गिर पड़ा
कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही महेश ने लाठी से भागीरथ के सिर पर प्रहार कर दिया। लाठी लगते ही भागीरथ जमीन पर गिर पड़ा। भागीरथ के स्वजन उसे उपचार के लिए कोलारस अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के स्वजन शव लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपित को गिरफ्तार कर लिया
दोनों के बीच अचानक से सिर्फ 400 रुपये के लेनदेन पर विवाद हुआ था। आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर लिया है। – अजय जाट, टीआई कोलारस
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshivpuri-shivpuri-news-young-man-was-beaten-to-death-with-a-stick-on-his-head-for-demanding-400-rupees-for-loan-8373433
#एक #सल #पहल #क #रपय #उधर #वपस #मग #त #सर #पर #लठ #मरकर #ल #ल #जन