0

इंदौर में अभ्यास मंडल ने चलाया जागरूकता अभियान: यातायात नियमों का पालन करने वालों को मिला सम्मान, भेंट किया तिरंगा – Indore News

इंदौर में अभ्यास मंडल ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की। ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान’ के तहत ट्रैफिक वार्डन संगठन और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ मिलकर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को तिरंगा देकर सम्

.

कार्यक्रम की शुरुआत रीगल चौराहे स्थित इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। पुलिस विभाग से राम सिंह राणावत, सुमंत सिंह कछवाह और रणजीत सिंह ने यातायात सुधार और जन जागृति पर अपने विचार साझा किए।

यातायात जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान के लिए बालक आदित्य तिवारी और ट्रैफिक वॉर्डन राकेश चौहान को श्यामसुंदर यादव और डॉ. एस.एल. गर्ग ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हरेराम वाजपेयी, पल्लवी आढाव, वैशाली खरे, स्वप्निल व्यास समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। डॉ. मालासिंह ठाकुर ने संचालन किया। आभार मुरली खंडेलवाल ने व्यक्त किया।

#इदर #म #अभयस #मडल #न #चलय #जगरकत #अभयन #यतयत #नयम #क #पलन #करन #वल #क #मल #सममन #भट #कय #तरग #Indore #News
#इदर #म #अभयस #मडल #न #चलय #जगरकत #अभयन #यतयत #नयम #क #पलन #करन #वल #क #मल #सममन #भट #कय #तरग #Indore #News

Source link