श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का बेटा गिरफ्तार।
कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अचानक हुई इस गिरफ्तारी से श्रीलंका के सत्ता के गलियारों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति के बेटे योषिता राजपक्षे को पुलिस ने एक संपत्ति खरीद मामले में हुए तथाकथित भ्रष्टाचार के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया है। उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि महिंदा राजपक्षे का बेटा पूर्व में नौसेना का अधिकारी भी रह चुका है। अब भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। नौसेना के पूर्व अधिकारी योषिता को उनके गृह क्षेत्र बेलिएट्टा से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी 2015 से पहले उनके पिता के राष्ट्रपति रहने के दौरान संपत्ति की खरीद में कथित कदाचार की जांच के बाद की गयी है। योषिता, महिंदा राजपक्षे के तीन बेटों में दूसरे नंबर के हैं।
योषिता के चाचा से भी हो चुकी पूछताछ
योषिता के चाचा एवं पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पिछले सप्ताह पुलिस ने इसी मामले में पूछताछ की थी। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब महिंदा राजपक्षे ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में मौलिक अधिकार संबंधी याचिका दायर की है जिसमें उनकी सुरक्षा बहाल करने के लिए अदालती हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है। सरकार ने उनकी सुरक्षा में पिछले महीने काफी कटौती कर दी थी। (भाषा)
यह भी पढ़ें
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी दोस्ती बढ़ाने पहुंचे बांग्लादेश, भारत का आया बड़ा बयान
इजरायल-हमास संघर्ष विराम के बाद यमन के हूतियों ने153 युद्ध बंदियों को छोड़ा, UN कर्मियों को बनाया बंधक
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fformer-sri-lankan-president-mahinda-rajapaksa-son-arrested-in-corruption-case-2025-01-25-1108092
#शरलक #क #परव #रषटरपत #महद #रजपकष #क #बट #गरफतर #जन #कस #अपरध #म #पलस #न #पकड #India #Hindi