0

सीधी में प्रभारी मंत्री ने फहराया तिरंगा: परेड की सलामी ली, एनसीसी-स्काउट गाइड कैडेट्स ने लिया हिस्सा – Sidhi News

सीधी के छत्रसाल स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का गायन किया और परेड की सलामी ली।

.

कार्यक्रम में एसपी डॉ. रवींद्र वर्मा और कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी भी मौजूद रहे। परेड में एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड कैडेट, होमगार्ड के जवान, पुलिस जवान और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिले की सांस्कृतिक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं।

प्रभारी मंत्री जायसवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री का संदेश भी उपस्थित लोगों से साझा किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ भी दिलाई, जिसमें भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का संकल्प दोहराया गया। साथ ही सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की गारंटी, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का प्रण लिया गया।

तस्वीरों में देखिए आयोजन

#सध #म #परभर #मतर #न #फहरय #तरग #परड #क #सलम #ल #एनसससकउट #गइड #कडटस #न #लय #हसस #Sidhi #News
#सध #म #परभर #मतर #न #फहरय #तरग #परड #क #सलम #ल #एनसससकउट #गइड #कडटस #न #लय #हसस #Sidhi #News

Source link