गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमला देवी पब्लिक स्कूल में प्रस्तुती देते बच्चें।
भोपाल के कमला देवी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत स्कूल संचालक राकेश शर्मा, ओ.पी. गुर्जर और प्राचार्या डॉ. विनीता मिश्रा ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया।
.
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसमें विभिन्न वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया गया। इसमें आकर्षण का केन्द्र ‘विकसित भारत-2047’ थीम पर आधारित नृत्य नाटिका रही। स्कूल निदेशक ओ.पी. गुर्जर ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए इस दिवस का महत्व बताया ।
तिरंगे के रंगों में देशभक्ति गाने पर नृत्य करते बच्चें।
समारोह में स्कूल के सभी कर्मचारी, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे। पूरा विद्यालय परिसर तिरंगे के रंग और देशभक्ति के जज्बे से सराबोर दिखाई दिया।
#कमल #दव #पबलक #सकल #म #दशभकत #गत #स #गज #परसर #वकसत #भरत2047 #थम #पर #नतय #नटक #वदय #यतर #क #मनमहक #परसतत #Bhopal #News
#कमल #दव #पबलक #सकल #म #दशभकत #गत #स #गज #परसर #वकसत #भरत2047 #थम #पर #नतय #नटक #वदय #यतर #क #मनमहक #परसतत #Bhopal #News
Source link