0

एयरटेल ने नए कॉल्स और SMS टैरिफ प्लान में किए बदलाव, जानें नए प्राइस

बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel ने हाल ही में केवल कॉल्स और SMS के लिए नए टैरिफ प्लान पेश किए थे। पिछले वर्ष के अंत में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने रूल्स में बदलाव कर टेलीकॉम कंपनियों के लिए केवल कॉल्स और SMS के प्लान लाना अनिवार्य किया था। TRAI के नए टैरिफ प्लान्स की स्क्रूटनी करने की जानकारी देने के बाद भारती एयरटेल ने इन प्लान्स के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर्स में बदलाव किए हैं। 

इससे पहले एयरटेल ने कॉल्स और SMS के साथ डेटा वाले अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान्स को नए रिचार्ज वाउचर के साथ अपडेट किया था। कंपनी ने 499 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और 900  SMS के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी थी। इसके अलावा एयरटेल ने 1,959 रुपये का प्लान पेश किया था इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 SMS थे। एयरटेल की वेबसाइट पर इन प्लान्स को हटा दिया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर दो नए प्लान की जानकारी दी गई है। ये कॉल्स और SMS के लिए पिछले प्लान्स की तुलना में कुछ सस्ते हैं। 

एयरटेल के 499 रुपये वाले प्लान का प्राइस घटाकर 469 रुपये कर दिया गया है और 1,959 रुपये वाले प्लान का प्राइस घटकर 1,849 रुपये हो गया है। हालांकि, इन दोनों प्लान में पिछले रिचार्ज वाउचर्स के समान बेनेफिट हैं। एयरटेल ने यह नहीं बताया है कि इन प्रीपेड प्लान के प्राइसेज को क्यों घटाया गया है। 

टेलीकॉम रेगुलेटर के नियम का पालन करने के लिए  रिलायंस जियो ने 458 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 1,000 SMS के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी होगी। कंपनी ने इसके अलावा 1,958 रुपये का प्लान उपलब्ध कराया है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 SMS के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी होगी। इन टैरिफ प्लान से उन यूजर्स को फायदा होगा जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते। स्पैम कॉल्स और मैसेज की समस्या से निपटने के लिए भी TRAI ने कुछ उपाय किए हैं। इस समस्या पर लगाम लगाने में नाकाम होने पर टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना भी लगाया गया था।  इससे पहले भी टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशंस (TCCCPR) के तहत इन कंपनियों पर जुर्माना लग चुका है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Telecom, Network, Services, Demand, Market, Bharti Airtel, 5G, Mobiles, Reliance Jio, Tariff, Subscribers, Data, TRAI, Calls, SMS, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#एयरटल #न #नए #कलस #और #SMS #टरफ #पलन #म #कए #बदलव #जन #नए #परइस
2025-01-26 08:31:56
[source_url_encoded