Chess: क्या हुआ जब प्रज्ञानानंदा और डी गुकेश आमने सामने हुए? किसने मारी बाजी
Last Updated:
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट (Tata Steel Chess Tournament) के आठवें दौर में गुकेश और प्रज्ञानानंदा का आमना सामना हुआ. आइए जानते हैं किसने यहां बाजी मारी.
क्या हुआ जब प्रज्ञानानंदा और डी गुकेश आमने सामने हुए?
नई दिल्ली. ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट (Tata Steel Chess Tournament) के आठवें दौर में विश्व चैंपियन डी गुकेश के साथ बाजी ड्रॉ खेली. प्रज्ञानानंदा एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहे थे लेकिन गुकेश सतर्क होकर खेलते रहे. जब बाजी में कोई स्पष्ट परिणाम नजर नहीं आ रहा था तो दोनों खिलाड़ी 33 चाल के बाद ड्रॉ पर सहमत हो गए.
इस ड्रा के बाद प्रज्ञानानंदा और गुकेश दोनों उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव के साथ 5.5 अंक लेकर बढ़त बनाए हुए हैं. उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ अंक बांटे. प्रतियोगिता में भाग ले रहे अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने नीदरलैंड के अनीश गिरी के साथ ड्रॉ खेला. हरिकृष्णा के संभावित आठ में से चार अंक हो गए हैं.
अर्जुन एरिगैसी ने सर्बिया के एलेक्सी सराना के साथ जबकि लियोन ल्यूक मेंडोंका ने नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट के साथ अपनी अपनी बाजी ड्रॉ खेली. एरीगैसी दो अंकों के साथ मेंडोंका से आधा अंक पीछे है. चैलेंजर्स वर्ग में चेक गणराज्य के गुयेन थाई वान डैम ने चीन की 14 वर्षीय खिलाड़ी मियाओई लू को हराकर छह अंकों के साथ एकल बढ़त हासिल की. भारत की आर वैशाली को नीदरलैंड के आर्थर पिजपर्स ने ड्रॉ पर रोका, जबकि दिव्या देशमुख कजाकिस्तान की काजीबेक नोगेरबेक से हार गईं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 27, 2025, 16:19 IST
Chess: क्या हुआ जब प्रज्ञानानंदा और डी गुकेश आमने सामने हुए? किसने मारी बाजी
[full content]
Source link
#Chess #कय #हआ #जब #परजञननद #और #ड #गकश #आमन #समन #हए #कसन #मर #बज