0

महाशिवरात्रि पर किलेश्वर महादेव मंदिर में भीड़: 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 56 भोग महाप्रसादी का वितरण – Neemuch News

नीमच के प्राचीन किलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है। परिसर में रंग-बिरंगे फव्वारों की व्यवस्था की गई है।

.

शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं को 56 भोग की महाप्रसादी वितरित की जा रही है। भक्तों की सुरक्षा के लिए 30 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रशासनिक अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।

25 से 27 फरवरी तक चलने वाले मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई हैं। इनमें खान-पान, मणिहारी और खिलौनों की दुकानें प्रमुख हैं। मंदिर परिसर में स्वर्गीय कश्मीरीलाल अरोरा की स्मृति में एक आधुनिक बगीचा विकसित किया गया है। बगीचे में हरी घास और बैठने की उचित व्यवस्था है। रंग-बिरंगे फव्वारे भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

सुबह से शाम 8 बजे तक लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए हैं। प्रशासन द्वारा भीड़ में जेबकतरों से सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है।

इसी तरह जिले के कुकड़ेश्वर स्थित सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर, रामपुरा के समीप स्थित केदारेश्वर, नीमच के समीप नीलकंठ महादेव और जीरन नगर स्थित कीलेश्वर सहित बड़े शिव मंदिरों में भी लोग सुबह से शाम तक भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं। इस बार शिवरात्रि पर महिलाओं और युवाओं में शिवपूजन के लिए काफी उत्साह देखने को मिला।

छह फोटो में देखें महाशिवरात्रि पर उत्साह

#महशवरतर #पर #कलशवर #महदव #मदर #म #भड #हजर #शरदधलओ #न #कए #दरशन #भग #महपरसद #क #वतरण #Neemuch #News
#महशवरतर #पर #कलशवर #महदव #मदर #म #भड #हजर #शरदधलओ #न #कए #दरशन #भग #महपरसद #क #वतरण #Neemuch #News

Source link