0

फारेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी: राज्य साइबर सेल ने आरोपी को राजकोट से किया गिरफ्तार – Ujjain News

उज्जैन के महानंदा नगर निवासी जयंत वैद्य ने 22 फरवरी को साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वेबसाइट forexworld.uk पर फारेक्स ट्रेडिंग अकाउंट बनाकर अलग-अलग बैंक खातों में निवेश कराकर लगभग 31 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई।

.

टीम ने जांच की तो पता चला कि यूपीआई से जयंत से 45 हजार, 95 हजार रुपए केनरा बैंक में, 1 एक लाख रुपए एचडीएफसी बैंक में, 85 हजार 850 रुपए फेडरल बैंक, 85 हजार 900 रुपए फेडरल बैंक, 2 लाख 30 हजार 800 रुपए फेडरल बैंक, 13 लाख 83 हजार 756 रुपए उत्कर्ष बैंक एवं 8 लाख 67 हजार 570 रुपए​​,​​​​​ एक्सिस बैंक में जमा कराए गए।

शिकायत जांच पर केस दर्ज किया गया। जांच में राजकोट के निमेश भाई पिठाडिया (39) निवासी ए-23 विवेकानंद नगर जिला राजकोट गुजरात को अम्बेडकर गेट कोठारिया रोड राजकोट से गिरफ्तार किया है।

लोगों को सतर्क रहने के लिए एडवायजरी जारी

  • फर्जी कालर पर कभी विश्वास नहीं करें। किसी प्रकार के केस में गिरफ्तारी के भय से राशि जमा नहीं करें।
  • बैंक के सबंध में कोई भी मैसेज प्राप्त होने पर बैंक जाकर ही जानकारी प्राप्त करें।
  • रिमोट एप जैसे टीम एनी डेस्क, क्विक सपोर्ट किसी के कहने पर इन्स्टॉल नहीं करें।
  • फोन कॉल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन कतई नहीं करें।
  • वाइस चेंजर ऐप से सावधान रहें। किसी भी नए नंबर से आई आवाज पर विश्वास नहीं करें।
  • अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करें।
  • ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब, ऑन लाइन टास्क व फर्जी शेयर मार्केट एप से सतर्क रहे व किसी बैंक खाते मे रुपए जमा नहीं करें।
  • पुलिस अथवा अन्य जांच द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉल पर गिरफ्तारी नहीं की जाती है, फर्जी कॉल से सावधान रहें।

#फरकस #टरडग #क #नम #पर #लख #रपए #क #ठग #रजय #सइबर #सल #न #आरप #क #रजकट #स #कय #गरफतर #Ujjain #News
#फरकस #टरडग #क #नम #पर #लख #रपए #क #ठग #रजय #सइबर #सल #न #आरप #क #रजकट #स #कय #गरफतर #Ujjain #News

Source link