भोपाल के सिद्धार्थ लेकसिटी जिनालय में एक महत्वपूर्ण धार्मिक समारोह संपन्न हुआ। डोंगरगढ़ से लाए गए आचार्य विद्यासागर महाराज के चरण चिन्ह को विशेष शोभायात्रा के साथ जिनालय में स्थापित किया गया। जिनालय समिति के अध्यक्ष पंकज जैन गैरतगंज ने बताया कि चरण च
.
स्थापना से पहले भगवान मुनि सुब्रत नाथ का अभिषेक और पूजा-अर्चना की गई। अविनाश भैया के निर्देशन में चरण चिन्ह की प्रतिष्ठा की गई। यह चरण चिन्ह सबसे पहले पंचशील नगर जिनालय में लाए गए थे। अयोध्या नगर जिनालय में भी चरण चिन्ह की स्थापना की गई है।
कार्यक्रम में जिनालय समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें राजेंद्र सेठी, महामंत्री आदित्य जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष मनीष विजयराज, राजेश नायक और सह-कोषाध्यक्ष मनोज जैन शामिल थे। कार्यकारिणी सदस्यों में एसपी जैन, डीके जैन, रत्नेश जैन, वरुण जैन, अभि सिंघई और संजीव घड़ी उपस्थित रहे।
#भपल #क #सदधरथ #लकसट #जनलय #म #पदचनह #सथपन #आचरय #वदयसगर #क #कल #क #अषटधत #चरण #चनह #वरजमन #शभयतर #नकल #Bhopal #News
#भपल #क #सदधरथ #लकसट #जनलय #म #पदचनह #सथपन #आचरय #वदयसगर #क #कल #क #अषटधत #चरण #चनह #वरजमन #शभयतर #नकल #Bhopal #News
Source link