0

अद्भुत, अलौकिक और अनुपम छवि वाले शिव शंभू निकले दूल्हा बनकर – Sagar News

महाशिवरात्रि पर अद्भुत, अलौकिक और अनुपम छवि वाले शिव शंभू बुधवार को दूल्हा बनकर शहर में निकले तो देखने वाले भोलेनाथ की इस नयनाभिराम छवि को अपनी आंखों और अंतस में बसाने के लिए एकटक निहारते रहे। स्वर्णिम आभा वाले शिव परिवार को एक ट्रॉली में विराजमान कि

.

12 फीट के विशाल नंदी पर 6 फीट के भोलेनाथ मां पार्वती के साथ व 3 फीट ऊंचे गणेशजी भी विराजमान थे। चकराघाट से निकली शिव बारात के तीन बत्ती पहुंचते ही श्रद्धालु उत्साह से झूमने लगे। शहर में लगभग 12 से अधिक स्थानों से शिव बारातें निकालीं गईं। गाजे बाजे और धूमधाम से निकली शिव बारातों के अलावा शहर में महाशिवरात्रि पर भोला भोग बांटा गया। 150 से अधिक स्थानों पर प्रसादी वितरण किया गया। दिन से रात तक शहर में महाशिवरात्रि की धूम रही।

#अदभत #अलकक #और #अनपम #छव #वल #शव #शभ #नकल #दलह #बनकर #Sagar #News
#अदभत #अलकक #और #अनपम #छव #वल #शव #शभ #नकल #दलह #बनकर #Sagar #News

Source link