0

Hindi News, Latest Hindi News, Breaking Hindi News Live, Hindi Samachar (हिंदी समाचार) | Patrika News

रेसलर द ग्रेट खली इंदौर पहुंचे। रेसलिंग शो देखने के बाद 56 दुकान में इंदौरी स्वाद का मजा लिया। पानी पुरी और पेटीज का स्वाद चखते हुए उन्होंने कहा कि एक रेसलर के लिए इतना तीखा और खट्टा-मीठा खाना सेहत के लिए ठीक नहीं है, लेकिन शहर आया हूं तो यहां का स्वाद चखना तो बनता है। खली ने तीखे के साथ ही मीठे व्यंजनों का भी लुत्फ लिया।

Source link
#Hindi #News #Latest #Hindi #News #Breaking #Hindi #News #Live #Hindi #Samachar #हद #समचर #Patrika #News
https://www.patrika.com/indore-news/the-great-khali-liked-the-indori-patties-a-lot-and-also-ate-gol-gappas-19426936