दमोह के एक्सीलेंस स्कूल में गुरुवार को कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कई तीन छात्र और दो छात्राओं को वापस लौटना पड़ा। नियमों के अनुसार छात्रों को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना था। विशेष परिस्थितियों में 8:40 बजे तक प्रवेश की अनुमति थी।
.
परस्वाहा की छात्रा ने बताया कि मात्र 3-4 मिनट की देरी के कारण उसे प्रवेश नहीं मिला। बांदकपुर के भूपेंद्र 9:07 बजे पहुंचे। दलपतपुर की छात्रा आभा का कहना है कि वह समय पर पहुंची थी, फिर भी उसे प्रवेश नहीं दिया गया। सगरोन की सोमवती विश्वकर्मा 9:40 बजे पहुंची थीं।
प्रभावित छात्र कलेक्टर सुधीर कोचर से मिले। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि नियमानुसार 8:40 के बाद प्रवेश संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से इस मामले में पत्राचार करेंगे। यदि मंडल से कोई विशेष निर्देश मिलते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्रों की मांग है कि उन्हें एक और मौका दिया जाए, ताकि उनका एक साल बर्बाद न हो। कलेक्टर ने छात्रों को भविष्य में समय का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।
#लट #पहच #छतर #नह #द #पए #दसव #क #परकष #नयम #क #मतबक #तक #ह #एटर #बज #क #बद #पहच #वदयरथ #कलकटर #स #मल #Damoh #News
#लट #पहच #छतर #नह #द #पए #दसव #क #परकष #नयम #क #मतबक #तक #ह #एटर #बज #क #बद #पहच #वदयरथ #कलकटर #स #मल #Damoh #News
Source link