0

खिलचीपुर नगर परिषद में नियम विरुद्ध भर्तियों पर कार्रवाई: 28 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त, अन्य निकायों में भी जांच की मांग – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर परिषद ने 28 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। यह कार्रवाई सुसनेर के कांग्रेस विधायक भेरूसिंह बापू द्वारा विधानसभा में उठाए गए प्रश्न के बाद की गई।

.

विधायक ने बजट सत्र में पूछा था कि 1 जनवरी 2023 के बाद कितने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की भर्ती हुई। नगर परिषद ने इस पर कार्रवाई करते हुए 28 कर्मियों की सेवा समाप्त करने की सूचना शासन को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश सरकार ने 1 सितंबर 2016 को दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की भर्ती पर पूर्ण रोक लगा दी थी। इसके बावजूद राजगढ़ जिले की कई नगर परिषदों और नगर पंचायतों में नियम विरुद्ध भर्तियां की गईं।

स्थानीय जानकारों का कहना है कि जिले की सभी निकायों की जांच की जाए। उनका मानना है कि ऐसी जांच से सैकड़ों नियमविरुद्ध नियुक्तियां सामने आ सकती हैं। इस कार्रवाई के बाद अन्य नगर निकायों में भी जांच की मांग उठ रही है।

नगर में यह भी चर्चा है कि यह विधानसभा प्रश्न कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के इशारे पर उठाया गया था। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को खिलचीपुर तक सीमित रखेगा या जिले के अन्य निकायों में भी जांच करेगा।

खिलचीपुर नगर परिषद के CMO अशोक कुमार पांचाल ने बताया कि विधानसभा प्रश्न उठा था, उसी के चलते अध्यक्ष के आदेश अनुसार करीब 28 दैनिक श्रमिक कर्मचारी को हटाया जा रहा है।

#खलचपर #नगर #परषद #म #नयम #वरदध #भरतय #पर #कररवई #दनक #वतनभग #करमचरय #क #सवए #समपत #अनय #नकय #म #भ #जच #क #मग #rajgarh #News
#खलचपर #नगर #परषद #म #नयम #वरदध #भरतय #पर #कररवई #दनक #वतनभग #करमचरय #क #सवए #समपत #अनय #नकय #म #भ #जच #क #मग #rajgarh #News

Source link