विदिशा जिले के ग्यारसपुर स्थित सीएम राइस स्कूल में आज (गुरुवार) से शुरू हुई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पाया। वे निर्धारित समय 8:40 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचे थे।
.
छात्र केशव कुशवाहा ने बताया कि वह 8:45 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचा, लेकिन केंद्राध्यक्ष ने परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी। छात्रों का आरोप है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिसके बाद वे परिजनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
ग्यारसपुर एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि छात्र 9 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचे, तब तक उत्तर पुस्तिकाएं बांटी जा चुकी थीं। जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार ठाकुर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
अपर कलेक्टर ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी। ग्यारसपुर परीक्षा केंद्र पर आज कुल 9 छात्र अनुपस्थित रहे, जिनमें से 6 देर से पहुंचे थे।
#सटडटस #क #बरड #परकष #म #नह #मल #एटर #क #बद #पहच #थ #वदश #कलकटर #स #क #शकयत #Vidisha #News
#सटडटस #क #बरड #परकष #म #नह #मल #एटर #क #बद #पहच #थ #वदश #कलकटर #स #क #शकयत #Vidisha #News
Source link