0

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया टीम का बेड़ागर्क, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा ना करने वाली इकलौती टीम – India TV Hindi

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया टीम का बेड़ागर्क, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा ना करने वाली इकलौती टीम – India TV Hindi

Image Source : AP
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम

Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में बारिश सबसे बड़ी विलेन बन गई और इस मैच में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। इसी वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम का अभियान एक भी मैच जीते बिना खत्म हो गया है। पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 60 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद भारतीय टीम से उसे 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा और अब बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया। होस्ट होने के बावजूद पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। उसके लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम की तरफ से नहीं लगा एक भी शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से 7 टीमों के बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। सिर्फ पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों को छोड़कर। मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की तरफ से कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। शतक लगाना तो बहुत दूर की बात है। टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ एक ही बल्लेबाज 100 से ज्यादा रन रन बना पाया है और वह भी खुशदिल शाह। खुशदिल ने कुल 2 मैच खेलते हुए 107 रन बनाए। वह मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी रहे। 

पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

  • खुशदिल शाह- 107 रन
  • बाबर आजम- 87 रन
  • सऊद शकील- 68 रन
  • सलमान अली आगा- 61 रन
  • मोहम्मद रिजवान- 49 रन

बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन

पाकिस्तानी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था। इस मैच में 321 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज सिर्फ 260 रन बना पाए थे। तब बाबर आजम और खुशदिल शाह ही अर्धशतक लगा पाए थे। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसके बाद भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम 241 रनों पर ऑलआउट हो पाई। इस मैच में सिर्फ सऊद शकील ही फिफ्टी जड़ पाए। बल्लेबाजों के घटिया प्रदर्शन का आलम ये रहा कि पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। अगर पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते तो, शायद वह टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने उसकी लुटिया डुबो दी। 

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#पकसतन #बललबज #न #कय #टम #क #बडगरक #चपयस #टरफ #म #ऐस #न #करन #वल #इकलत #टम #India #Hindi