10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर एसएस राजामौली पर हैरेसमेंट का आरोप लगा है। उन पर ये आरोप प्रोड्यूसर उप्पलापति श्रीनिवास राव ने लगाया है। श्रीनिवास ने राजामौली पर टॉर्चर और उनकी लाइफ खराब करने का इल्जाम लगाया है। उनका ये भी दावा है कि वो और राजामौली 1990 के दशक से करीबी दोस्त हैं।
श्रीनिवास का ये वीडियो माना स्टार्स ने पोस्ट किया है। श्रीनिवास वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं- ‘भारत के नंबर वन डायरेक्टर एसएस राजामौली और रामा राजामौली मेरे सुसाइड के लिए जिम्मेदार हैं। आपको शायद लगे कि मैं ये पब्लिसिटी स्टंट के लिए कर रहा हूं। लेकिन ये मेरा आखिरी लेटर है।’ श्रीनिवास ने वीडियो के साथ एक लेटर मेट्टू पुलिस स्टेशन में भेजा है।
एमएम किरावनी से लेकर चंद्रशेखर येलेटी और हनु राघवपुडी तक हर कोई जानता है कि मैं सालों से राजामौली के कितने करीब रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई महिला हमारे बीच आ सकती है। श्रीनिवास ने वीडियो में यह भी दावा किया कि राजामौली और उनका एक महिला के साथ ‘लव ट्राएंगल स्टोरी’ है, जो सुकुमार की फिल्म आर्य 2 की तरह है।
Source link
#एसएस #रजमल #पर #दसत #न #लगय #हरसमट #क #आरप #ससइड #वडय #म #कह #कभ #सच #नह #थ #एक #महल #हमर #बच #आ #सकत #ह
2025-02-27 14:08:04
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fss-rajamouli-accused-of-harassment-by-friend-134552230.html