0

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चार लोगों की मौत: मृतकों में दंपती और दो बच्चियां, सिवनी के धूमा इलाके में हादसा – Seoni News

सिवनी के घोघरी गांव में एक ट्रक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती और दो बच्चियों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार शाम 5 बजे का है।

.

धूमा थाने की पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान रहलोन निवासी घनश्याम झारिया (50), उनकी पत्नी सुशीला झारिया (45) और उनकी दो नातिन अंबिका झारिया और रामदूत झारिया के रूप में हुई है। परिवार एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था।

थाना प्रभारी शत्रुघ्न सिंह के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा बनाया और पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पलटे हुए वाहन को सीधा कर थाने लाया जा रहा है।

#टरक #क #टककर #स #बइक #सवर #चर #लग #क #मत #मतक #म #दपत #और #द #बचचय #सवन #क #धम #इलक #म #हदस #Seoni #News
#टरक #क #टककर #स #बइक #सवर #चर #लग #क #मत #मतक #म #दपत #और #द #बचचय #सवन #क #धम #इलक #म #हदस #Seoni #News

Source link