श्री विद्या धाम मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि का विशेष उत्सव मनाया गया। प्रातःकाल से ही बाबा भूतनाथ का रुद्राभिषेक शुरू हो गया। बटुक आचार्य द्वारा लघु रुद्र से विधिवत अभिषेक किया गया।
.
इसी दिन श्री विद्याधाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर चिन्मयानंद जी सरस्वती का जन्म दिन भी मनाया गया। सुबह से ही स्वामीजी से आशीर्वाद के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, भाजपा नेता दीपक टीनू जैन, समाजसेवी नितिन माहेश्वरी और टीटू मालू शामिल रहे। श्री विद्या धाम के ट्रस्टी दिनेश शर्मा, राजेंद्र महाजन और पवन महेश्वरी ने भी स्वामी जी से आशीर्वाद लिया।
#इदर #म #वदयधम #पर #महशवरतर #पर #आयजन #बटक #न #कय #बब #भतनथ #क #रदरभषक #महमडलशवर #चनमयनद #ज #सरसवत #क #जनमदन #भ #मनय #Indore #News
#इदर #म #वदयधम #पर #महशवरतर #पर #आयजन #बटक #न #कय #बब #भतनथ #क #रदरभषक #महमडलशवर #चनमयनद #ज #सरसवत #क #जनमदन #भ #मनय #Indore #News
Source link