0

AICF ने की पुरस्कार की घोषणा, ओलंपियाड विजेता टीमों को 3 करोड़ 20 लाख

नई दिल्ली. भारतीय शतरंज टीम ने ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने बुधवार को सम्मान समारोह के दौरान 45वें ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीमों के लिए 3.2 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की. एआईसीएफ के अध्यक्ष नितिन नारंग ने सम्मान समारोह के दौरान यह घोषणा की.

भारत की पुरुष और महिला विजेता टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को 25 लाख रुपये मिलेंगे. पुरुष और महिला टीमों के कोच अभिजीत कुंटे और श्रीनाथ नारायणन को 15-15 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. भारतीय दल के प्रमुख ग्रैंडमास्टर दिव्येंदु बरुआ को 10 लाख रुपये और सहायक कोच को साढ़े सात लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.



Source link
#AICF #न #क #परसकर #क #घषण #ओलपयड #वजत #टम #क #करड #लख
[source_link