महाकुंभ मेला के कारण रेल यातायात दबाव बढ़ने से महू-प्रयागराज एक्सप्रेस चार दिन खजुराहो स्टेशन पर टर्मिनेट की जाएगी। यात्री खजुराहो से प्रयागराज तक अन्य साधनों से जाएंगे। इससे 300 किमी की दूरी और बीच के आठ स्टेशनों के यात्री प्रभावित होंगे। रतलाम मंडल ने यह जानकारी दी।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 21 Jan 2025 07:28:03 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 07:28:03 PM (IST)
HighLights
- महाकुंभ के कारण रेल यातायात दबाव बढ़ा।
- महू-प्रयागराज ट्रेन खजुराहो पर टर्मिनेट।
- खजुराहो-प्रयागराज दूरी 300 किमी से अधिक।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में चल रहे हैं महाकुंभ मेला के लिए चल रही ट्रेनों के कारण रेल यातायात दबाव बढ़ गया है। जिसके चलते महू-प्रयागराज के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस को चार दिन खजुराहो स्टेशन पर ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा।
यहां प्रयागराज के लिए यात्री को अन्य साधन से जाना होगा। बता दें कि खजुराहो से प्रयागराज की दूरी 300 किमी से अधिक है। वहीं खुजराहों से प्रयागराज के बीच महोबा, बांदा, चित्रकुट सहित आठ स्टेशनों के उतरने-चढ़ने वाले यात्री भी परेशान होंगे।
रतलाम मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 28, 29 जनवरी, दो और तीन फरवरी को महू से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। इसी तरह 29, 30 जनवरी, तीन और चार फरवरी को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से चलने वाली प्रयागराज-महू ट्रेन खजुराहो स्टेशन से चलेगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-mhow-prayagraj-express-stopped-khajuraho-before-prayagraj-mahakumbh-8377665
#Alert #परयगरज #स #पहल #ह #रक #द #जएग #य #टरन #महकभ #जन #स #पहल #जन #ल #य #खबर