AO 2025: यानिक सिनर लगातार दूसरी बार बने चैंपियन, जर्मनी के जेवरेव को हराया, हासिल की बड़ी उपलब्धि
Last Updated:
Australian Open 2025 final: इटली के यानिक सिनर लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल जीत गए हैं. उन्होंने खिताबी मुकाबले में अलेक्जेंडर जेवरेव को हराया.
नई दिल्ली. जैनिक सिनर ने रविवार (26 जनवरी) को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनशिप जीती. उन्होंने फाइनल में 6-3, 7-6 (4), 6-3 की जीत के लिए अलेक्जेंडर जेवरेव को हराया. 23 साल के सिनर ने 1992-93 में जिम कूरियर के बाद से लगातार दो साल ट्रॉफी जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. सिनर पिछले जून में रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे थे.
सिनर ने आठवें गेम में जेवरेव की सर्विस तोड़ी और फिर पहला सेट अपने हक में करके खत्म समाप्त किया. दूसरे सेट में कोई सर्विस ब्रेक नहीं था. वह यहां 7-6 से आगे रहे. जिसका फ़ैसला एक कड़े टाईब्रेकर में हुआ. बता दें कि पिछले मार्च में दो बार एनाबॉलिक स्टेरॉयड के लिए सिनर का परीक्षण पॉजिटिव आया था. लेकिन उन्होंने इसके लिए अपनी टीम के दो सदस्यों के को जिम्मेदार ठहराया था. जिन्हें बाद में निकाल दिया गया था. हालांकि, अगस्त में सिनर को शुरू में दोषमुक्त कर दिया गया था.
सेमीफाइनल में अमेरिका को हराया
उन्होंने शुक्रवार को पैर की जकड़न के बावजूद अमेरिका के बेन शेल्टन को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया. इटली के यानिक सिनर लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचे थे. फाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होना था. जो अब उनके नाम हो गया है.
New Bongaigaon Railway Colony,Bongaigaon,Assam
January 26, 2025, 17:29 IST
सिनर लगातार दूसरी बार बने चैंपियन, जर्मनी के जेवरेव को हराया, बनाया रिकॉर्ड
[full content]
Source link
#यनक #सनर #लगतर #दसर #बर #बन #चपयन #जरमन #क #जवरव #क #हरय #हसल #क #बड #उपलबध