0

Apple के iPhone 16 की बिक्री पर इस देश में नहीं हटेगा बैन….

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone 16 की बिक्री पर इंडोनेशिया में बैन लगा है। इसका कारण कंपनी का इंडोनेशिया में इनवेस्टमेंट कम होना है। एपल ने वियतनाम में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए लगभग 15 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट किया है। इंडोनेशिया में कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर के इनवेस्टमेंट का प्रपोजल दिया था। 

इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर Agus Gumiwang Kartasasmita ने बताया है कि कंपनी में इनवेस्टमेंट की जिस रकम का प्रपोजल दिया है वह अन्य देशों की तुलना में कम है। एपल के डिवाइसेज की वियतनाम में बिक्री लगभग 15 लाख यूनिट्स की है। इसकी तुलना में कंपनी की इंडोनेशिया में बिक्री लगभग 25 लाख यूनिट्स है। हालांकि, वियतनाम के मुकाबले एपल का इंडनेशिया में इनवेस्टमेटं काफी कम है। Kartasasmita ने कहा, “हम चाहते हैं कि इंडोनेशिया में एपल की बिजनेस में वापसी हो लेकिन हमें एक निष्पक्ष समाधान की जरूरत है।” 

कंपनी ने इससे पहले लगभग एक करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की योजना की जानकारी दी थी। इसमें आईफोन की एक्सेसरीज और कंपोनेंट्स बनाने के लिए एक फैक्टरी लगाना शामिल था। यह फैक्टरी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के दक्षिणपूर्व में Bandung शहर में लगाई जानी थी। पिछले महीने इंडोनेशिया की इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने आईफोन 16 की बिक्री पर रोक लगा दी थी। मिनिस्ट्री ने एपल से इनवेस्टमेंट की योजना में बदलाव करने और अपने स्मार्टफोन्स के लिए रिसर्च एंड डिवेलपमेंट पर अधिक जोर देने को कहा था। इसके बाद एपल ने इनवेस्टमेंट को बढ़ाने का प्रपोजल दिया था। 

इस बारे में इंडोनेशिया की सरकार का कहना है कि कंपनी ने स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए 40 प्रतिशत लोकल कंटेंट की शर्त को पूरा नहीं किया है। इंडोनेशिया ने इनवेस्टमेंट में कमी के कारण Google के Pixel स्मार्टफोन्स की बिक्री पर भी रोक लगाई थी। इस वर्ष की तीसरी तिमाही में एपल का आईफोन 15 सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पहले तीन स्थान एपल के पास हैं। भारत में भी कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने इस लिस्ट में सबसे अधिक स्थान हासिल किए हैं। सैमसंग के Galaxy S डिवाइस ने छह वर्षों में पहली बार 10 सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन्स में जगह बनाई है। यह पहली बार है कि जब आईफोन की कुल सेल्स में Pro वेरिएंट्स की हिस्सेदारी लगभग आधी रही है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Demand, IPhone, Manufacturing, Sales, Investment, Government, Components, Vietnam, Research, Design, Factory, Technology, Google, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#Apple #क #iPhone #क #बकर #पर #इस #दश #म #नह #हटग #बन…
2024-11-25 15:45:19
[source_url_encoded