भोजपुर. भोजपुर के सात तीरंदाजी खिलाड़ियों का सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. यह प्रतियोगिता झारखंड के टाटानगर में 15 से 20 दिसंबर तक आयोजित होगी. सभी सातों खिलाड़ी एक ही कोच के मार्गदर्शन में अभ्यास करते रहे हैं.
भोजपुर तीरंदाजी अकादमी के 7 खिलाड़ी का चयन
भोजपुर के सात खिलाड़ियों का चयन सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है. इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कोच नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता जमशेदपुर टाटानगर झारखंड में 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होने जा रहा है. इसके लिए सासाराम में बिहार टीम चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसमें भोजपुर तीरंदाजी अकादमी के 7 खिलाड़ियों का सलेक्शन हुआ है जिसमें बालक वर्ग से 3 खिलाड़ी और बालिका वर्ग से 4 खिलाड़ी हैं.
10 वर्ष के आयुष ने जीता गोल्ड मेडल
खिलाड़ियों में इंडियन बालक में आयुष कुमार पिता बृजभूषण सिंह दक्षिण एकवना निवासी हैं. पिछले दिनों उन्होंने स्कूली नेशनल में बिहार के लिए गोल्ड मेडल जीता था. उनकी उम्र मात्र 10 साल की है. इंडियन राउंड महिला वर्ग में सपना कुमारी, संस्कृति कुमारी और पूजा कुमारी हैं. पूजा कुमारी वर्तमान में खेल कोटे से भोजपुर जिला के समाहरणालय आपूर्ति विभाग में कार्यरत हैं.
देश के लिए मेडल जीतने का है सपना
रिकर्व राउंड में चयनित शुभम कुमार और समर्थ कुमार ने भी पिछले नेशनल प्रतियोगिताओं में बिहार टीम के लिए मेडल भी जीता है. महिला रिकर्व राउंड वर्ग में रानी कुमारी का चयन हुआ है. यह सभी खिलाड़ी भोजपुर आर्चरी अकादमी में दिन रात खून पसीना एक करने के बाद बिहार टीम के लिए मेडल जीत कर आते हैं. इन सभी खिलाड़ियों की एक ही जिद है कि इन्हें देश के लिए भी मेडल लेकर आना है. इस प्रतियोगिता में से जो खिलाड़ी मेडल लेकर आते हैं या अच्छा प्रदर्शन करने वाले को 2025 में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में भी इसी सीनियर नेशनल में से कोटा भी मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 20:47 IST
Source link
#Archery #Competition #अब #नशनल #टरनमट #म #नशन #सधग #य #खलड़ #भजपर #एकडम #क #तरदज #क #हआ #चयन
[source_link