मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। यह मुठभेड़ गढ़ी थाना क्षेत्र के रौंदा जंगल में हुई। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों के पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 19 Feb 2025 03:37:59 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Feb 2025 04:04:31 PM (IST)
HighLights
- नक्सलियों के पास से बरामद हुए हथियार व अन्य सामग्री।
- बालाघाट पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई।
- सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुलिस को कार्रवाई पर दी बधाई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट। नक्सल प्रभावित जिले के गढी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौंदा के जंगल में एक बार फिर से पुलिस व नक्सलियों के आमने-सामने होने से हुई मुठभेड़ में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। यहां मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी मिल रही है।
वहीं अन्य नक्सलियों के घायल होने पर पुलिस पार्टी जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रौंदा के जंगल में हाकफोर्स के जवान सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान जंगल में मौजूद नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग करना शुरु कर दिया।
स्वयं को बचाते हुए सर्चिंग पार्टी ने जवाबी फायरिंग की तो तीन नक्सलियों को मार गिराने पर उन्हें सफलता हाथ लगी हैं। वहीं पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए है।
नक्सलियों के पास से बरामद हुए हथियार
मुठभेड़ में मारी गई तीन महिला नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल व एक 303 राइफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जब्त की है। मुठभेड मे कुछ नक्सली घायल हुए है जो घने जंगल का फायदा उठा कर भाग गए है।
इनकी तलाश के लिए हाकफोर्स, सीआरपीएफ,कोबरा एवं जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। पुलिस ने महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और अब उनकी शिनाख्त के लिए कार्रवाई कर रही हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस की इस कार्रवाई पर दी बधाई दी, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गई हैं। वहीं अन्य नक्सलियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026 तक नक्सल प्रभावित जिलों से नक्सलियों को पूण रूप से कर देंगे सफाया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।
आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मारा गया है, जिनसे… pic.twitter.com/rjtY7AJvn0
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbalaghat-naxal-encounter-in-mp-three-women-naxals-killed-in-encounter-with-police-in-balaghat-8380450
#Balagaht #Naxal #Encounter #एमप #क #बलघट #म #मठभड #म #पलस #न #तन #महल #नकसलय #क #मर #गरय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/balaghat-naxal-encounter-in-mp-three-women-naxals-killed-in-encounter-with-police-in-balaghat-8380450