0

Bangladesh: बांग्लादेश में नहीं रुक रही हिंसा, सेना प्रमुख ने कहा- आपस में लड़े तो खत्म हो जाएगा देश

जनरल वाकर-उज़-ज़मान ने कहा कि बांग्लादेश में वर्तमान में जो अराजकता देखी जा रही है, वह अपनी ही करनी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी क्योंकि क़ानून-व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने यह भी बताया कि देश में पुलिसकर्मी अपनी नौकरियों में सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि उनके कई साथी जेल में हैं या गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 27 Feb 2025 03:39:52 PM (IST)

Updated Date: Thu, 27 Feb 2025 03:43:01 PM (IST)

Bangladesh: बांग्लादेश में नहीं रुक रही हिंसा, सेना प्रमुख ने कहा- आपस में लड़े तो खत्म हो जाएगा देश
वाकर-उज-जमान ने देश के हालातों पर की चिंता व्यक्त। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. जनरल जमान ने पुलिस बल की असक्षमता पर चिंता जताई।
  2. सेना को कानून-व्यवस्था में भूमिका निभाने का सुझाव।
  3. राष्ट्रीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कदम।

वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। बांग्लादेश आर्मी के प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने बुधवार को देश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पुलिस बल बेहद असक्षम है, जो प्रशासनिक समस्याओं को और बढ़ा रहा है।

जनरल जमान ने देशवासियों से शांति बनाए रखने और कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुहम्मद युनुस के साथ सहयोग करने की अपील की।

कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता

  • आर्मी चीफ ने एक सशस्त्र बलों के समारोह में कहा कि बांग्लादेश की अराजकता खुद की पैदा की गई है। सेना को इस समय जरूरी भूमिका निभानी होगी, क्योंकि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
  • जनरल जमान ने यह भी बताया कि पुलिसकर्मी कर्तव्यों में असुरक्षित महसूस करते हैं, क्योंकि कई पुलिसकर्मी या तो जेल में हैं या गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं।

राष्ट्रीय एकता बहुत जरूरी

  • जनरल जमान ने कहा कि देश में बढ़ते हिंसा और घृणा के कारण बांग्लादेश की संप्रभुता पर गंभीर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने देशवासियों से अफवाहों से बचने और देश की एकता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है।
  • उन्होंने चेतावनी दी कि अगर लोग अपनी आपसी लड़ाई को नहीं छोड़ते हैं। एक-दूसरे पर हमले कर मारने की कोशिश करते रहे, तो देश की स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में पड़ जाएगी।

हिंसा और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों की वजह से राष्ट्रीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जनरल जमान ने कहा कि “दंड सुनिश्चित किया जाना चाहिए, वरना हम उसी चक्र में फंस जाएंगे।” उनका यह बयान बांग्लादेश में भारी हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन के बीच आया है।

#Bangladesh #बगलदश #म #नह #रक #रह #हस #सन #परमख #न #कह #आपस #म #लड #त #खतम #ह #जएग #दश
https://www.naidunia.com/world-bangladesh-army-chief-raises-concern-over-anarchy-urges-unity-amid-violence-8381531