वन विभाग के भैंसदेही एसडीओ देवानंद पांडे ने बताया कि तार में फंसे तेंदुए का महाराष्ट्र की मेलघाट टाइगर रिजर्व टीम ने रेस्क्यू किया। इसके पहले उसे ट्रेंकुलाइज किया गया था। हमारी टीम ने तेंदुए को बचाने का बहुत प्रयास किया। उन्होंने तेंदुए की हत्या की आशांका भी जताई है।
By Vinay Verma
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 27 Oct 2024 07:44:15 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Oct 2024 08:16:52 PM (IST)
नवदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल। दक्षिण वन मंडल की सावलमेंढ़ा रेंज से सटे खेत में रविवार सुबह शिकार के लिए लगाए तार के फंदे में फंसे तेंदुए की बेहोश कर लाते समय रास्ते में मौत हो गई है। रविवार सुबह तार में तेंदुआ के फंसने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित निकालने के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं मेलघाट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को बुलाया गया।
दोपहर करीब तीन बजे टीम के द्वारा तेंदुए को बेहोश किया गया और उसके शरीर से लोहे का तार हटाकर उसे वाहन में रखकर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम को सौंप दिया गया। तेंदुए को जब टीम के द्वारा भैंसदेही की ओर लाया जा रहा था तभी रास्ते में सांवलमेंढा के पास उसकी मौत हो गई।
Source link
#Betul #News #तर #क #फद #म #फस #तदए #क #बहश #कर #सतपड #टइगर #रजरव #ल #ज #रह #थ #रसत #म #हई #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/betul-betul-news-the-leopard-trapped-in-a-wire-trap-was-being-taken-unconscious-to-satpura-tiger-reserve-it-died-on-the-way-8357054