भाजपा निवाड़ी के जिलाध्यक्ष की घोषणा भी नहीं कर पाई है, यहां विधायक अनिल जैन अपने करीबी संजय नकीब को अध्यक्ष बनवाने के प्रयास में हैं। गुरुवार को विधायक जैन, संजय नकीब को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 09:55:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 10:31:38 PM (IST)
HighLights
- छिंदवाड़ा में शेषराव यादव को किया रिपीट, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आगे बढ़ सकता है।
- नरसिंहपुर में प्रहलाद सिंह पटेल विधायक प्रतिनिधि रामस्नेही पाठक को बनाया जिलाध्यक्ष
- भाजपा ने अब तक सात सूची जारी कर 62 में से 59 जिलों के जिला अध्यक्ष घोषित किए।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। भाजपा ने नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है। छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष को रिपीट किया गया है। लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए विवेक बंटी साहू के सांसद बनने के बाद शेषराव यादव को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया गया था।
अब उन्हें ही छिंदवाड़ा जिले की कमान दी गई है। नरसिंहपुर में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के विधायक प्रतिनिधि रामस्नेही पाठक को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा ने अब तक सात बार सूची जारी कर 62 में से 59 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।
MP BJP के 45 जिलाध्यक्षों के नामों पर बनी सहमति, 15 जिले होल्ड कर सकती है भाजपा
इंदौर में ताई और भाई के बीच सहमति नहीं बना पा रही भाजपा
इंदौर में ताई और भाई (सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय) के बीच चल रही खींचतान के बीच इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष पर पार्टी सहमति नहीं बना पा रही है। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट के बीच भी ग्रामीण अध्यक्ष को लेकर खींचतान मची हुई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-bjp-declared-district-presidents-of-narsinghpur-and-chhindwara-confusion-in-indore-cityrural-and-niwari-8377914
#BJP #न #नरसहपर #और #छदवड #क #जलधयकष #कए #घषत #इदर #शहर #गरमण #व #नवड #म #असमजस