0

Digital Arrest: साइबर ठग इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारी को लगा बैठा फोन, असली पुलिस को देख उड़े होश

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी को एक साइबर ठग ने फोन लगाकर डिजिटल अरेस्ट(Digital Arrest) करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस अधिकारी (Indore Police Officer) ने उससे पूरी बात की और आखिर में वीडियो स्टेटमेंट देने के दौरान अपनी असली पहचान बताई। इसके बाद तो ठग के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो घबरा गया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 24 Nov 2024 03:14:39 PM (IST)

Updated Date: Sun, 24 Nov 2024 03:24:43 PM (IST)

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी ठग से फोन पर बात करते हुए।

HighLights

  1. साइबर ठग का फोन आने के बाद अधिकारी ने पूरी घटना का बनाया वीडियो।
  2. ठग द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब देते रहे क्राइम ब्रांच के अधिकारी।
  3. वीडियो कॉल पर सामने पुलिस अफसर को देख मुंह छिपाने लगा था ठग।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Digital Arrest)। देशभर में हो रही डिजिटल अरेस्ट की वारदातों के बीच साइबर ठग ने इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी को ही फोन लगा लिया। ठग ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर पुलिस अधिकारी को धमकाया और कहा कि आपने क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग किया है।

इसके बाद उनसे वीडियो स्टेटमेंट लेने की बात कही। जब पुलिस अधिकारी ने अपनी असली पहचान बताई तो ठग के होश उड़ गए। इस पूरी घटना के दौरान क्राइम ब्रांच के डीसीपी मीडिया को बुलाकर इस पूरी घटना की वीडियो बनवा लिए।

अधिकारी को लगातार धमकाता रहा

साइबर ठग ने फोन करके सबसे पहले क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड के दुरुपयोग की बात कही। तो अधिकारी ने कहा कि मैंने यह नहीं किया है, किसी ने मेरे नाम से किया होगा। इसके बाद ठग लगातार उन्हें धमकाते हुए दो घंटे के अंदर मुंबई के पुलिस स्टेशन में आकर बयान दर्ज कराने का कहने लगा।

इसके बाद क्राइम ब्रांच अधिकारी ने उससे कहा कि मैं तो इंदौर में हूं, मुंबई पहुंचने में बहुत समय लग जाएगा। ठग ने इसके बाद उसने वीडियो स्टेटमेंट देने की बात कही, अधिकारी ने इस पर तुरंत हां कर दी। जब स्टेटमेंट के लिए वीडियो कॉल लगाया, तब पुलिस अधिकारी ने ठग को अपनी असली पहचान बता दी।

वीडियो कॉल पर पुलिस अधिकारी को देख ठग के होश ही उड़ गए। इसके बाद ठग चेहरा छुपाने लगा। वहां मौजूद मीडियाकर्मी इसका वीडियो बना रहे थे। उन्होंने उससे चेहरा दिखाने की बात कही, तो ठग डर गया।

Source link
#Digital #Arrest #सइबर #ठग #इदर #करइम #बरच #क #अधकर #क #लग #बठ #फन #असल #पलस #क #दख #उड #हश
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-digital-arrest-cyber-criminal-calls-indore-crime-branch-officer-to-digitally-arrest-him-8368016