0

Diljit Dosanjhs Concert indore: बाबा महाकाल के नाम के साथ दिलजीत ने मारी एंट्री, फिर इंदौर में जो कहा हो गया Viral

इंदौर के सी-21 एस्टेट ग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का कांसर्ट शानदार रहा, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का जयकारा लगाया। शायर राहत इंदौरी को भी याद किया। हालांकि, कांसर्ट को लेकर विवाद हुआ था, बजरंग दल ने इसे रद्द करने की मांग की थी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 08 Dec 2024 10:24:37 PM (IST)

Updated Date: Sun, 08 Dec 2024 10:43:46 PM (IST)

इंदौर में दिलजीत का शो।

HighLights

  1. दिलजीत ने बाबा महाकाल का जयकारा लगाया
  2. दिलजीत ने कंसर्ट में राहत इंदौरी को किया याद
  3. शो को लेकर हुआ था विवाद, रद्द कराने हुई थी मांग

इंदौर। इंदौर कांसर्ट में एंट्री मारते ही दिलजीत दोसांझने लोगों का दिल जीत लिया। गायक, अभिनेता व फिल्म निर्माता दिलजीत ने बाबा महाकाल का जयकारा लगाते हुए एंट्री मारी तो पूरे फैंस झूम उठे। दोसांझ ने मशहूर शायर राहत इंदौरी को भी याद किया। 7 बजे बायपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर होने वाले लाइव कसंर्ट में दिलजीत शानदार प्रस्तुति दी।

naidunia_image

ब्लैक टिकट के बारे में बोले दिलजीत

टिकटों के ब्लैक बिकने को लेकर दिलजीत ने कहा कि जितना आरोप लगाना हो लगा लो इसमें कलाकार की गलती थोड़ी है। टिकट तो पहले भी ब्लैक में बिका करती थीं। और जो टिकट 10 की खरीद के 100 की बेच रहा है वो भी कलाकार ही है।

naidunia_image

कांसर्ट बैन कराने की मांग

हालांकि आयोजन से पहले इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ। बजरंगदल समेत कई लोगों ने कांसर्ट कैंस कराने की भी मांग की और धरने पर भी बैठे। जिसके बाद कांसर्ट में खुले में शराब में भी बैन लगा दिया गया था। सुरक्षाकर्मी और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। रविवार को सी-21 एस्टेट में होने वाले कान्सर्ट में करीब 25 हजार लोगों पहुंचने का अनुमान था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-diljit-dosanjhs-concert-dil-luminati-in-indore-diljit-entered-with-name-of-baba-mahakal-8371762
#Diljit #Dosanjhs #Concert #indore #बब #महकल #क #नम #क #सथ #दलजत #न #मर #एटर #फर #इदर #म #ज #कह #ह #गय #Viral