हालांकि, मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद Roth ने ट्वीट कर कहा था कि मस्क के तहत इस प्लेटफॉर्म की सेफ्टी में सुधार हुआ है। Knight Foundation कॉन्फ्रेंस के दौरान एक इंटरव्यू में Roth से पूछा गया कि क्या अपने विचार पर वह बरकरार हैं, इस पर उनका कहना था, “नहीं।” ट्विटर को कई वर्षों तक मुश्किल फैसले लेने में मदद करने वाले Roth ने अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट Donald Trump के ट्विटर एकाउंट को पिछले वर्ष ब्लॉक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इस्तीफा देने से इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने वाली कंपनियों की संख्या घटी है। मस्क ने ट्रंप के ट्विटर एकाउंट को बहाल कर दिया है।
Trump पर बैन लगाने को मस्क बड़ी गलती मानते हैं। ट्विटर ने अमेरिका के कैपिटल हिल पर ट्रंप के समर्थकों की ओर से किए गए हमले के बाद यह बैन लगाया था। मस्क ने कहा कि इस गलती को सुधारने की जरूरत थी। इसके साथ ही उनका कहना है कि ट्विटर पर हिंसा को उकसाने वाली पोस्ट्स पर रोक जारी रहेगी।
मस्क ने एक ट्वीट में कहा था, “ट्विटर ने उनके एकाउंट को बैन करने में की गई बड़ी गलती को सुधारा है। यह बैन कानून या सर्विस की शर्तों के किसी उल्लंघन के बिना लगाया गया था। एक मौजूदा प्रेसिडेंट को प्लेटफॉर्म से हटाने से अमेरिका की आधी जनसंख्या के ट्विटर पर भरोसे को कमजोर किया गया था।” इससे पहले उन्होंने इसे बहाल करने से जुड़ा एक पोल कराया था जिसमें आधे से कुछ अधिक लोगों ने एकाउंट बहाल करने के लिए सहमति दी थी। रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े ट्रंप ने अमेरिका के प्रेसिडेंट का चुनाव दोबारा लड़ने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा है कि उनकी ट्विटर पर लौटने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ट्रंप के ट्विटर एकाउंट पर पिछले वर्ष की शुरुआत में 8.8 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स थे। रिपब्लिकन पार्टी की एक मीटिंग में ट्रंप से ट्विटर पर वापसी के बारे में पूछने पर उनका कहना था, “मुझे इसके लिए कोई कारण नहीं दिखता।” उन्होंने बताया कि वह अपने ऐप Truth Social के साथ बरकरार रहेंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Social media, Elon Musk, Twitter, Safety, Market, Donald Trump, Ban, Election, Content, Advertisement, Decision
संबंधित ख़बरें
Source link
#Elon #Musk #क #लडरशप #म #Twitter #सरकषत #नह #कपन #क #परव #सफट #हड #न #कय #खलस
2022-11-30 17:42:16
[source_url_encoded