0

Elon Musk के Twitter पर 1 दिन में बढ़े 8 लाख फॉलोअर्स! सिंगर जस्टिन बीबर को छोड़ा पीछे!

स्पेसएक्स (SpaceX) और टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क अब ट्विटर (Twitter) के मालिक भी बन चुके हैं। दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने जब से ट्विटर को खरीदा है, दुनियाभर में उनकी चर्चा हो रही है। कंपनी को अपने कब्जे में करने के दिन से ही मस्क ने ट्विटर में बड़े बदलाव करने शुरू कर दिए थे। इनमें उनका ब्लू टिक के लिए एक सब्सक्रिप्शन चार्ज वसूलना भी शामिल है। एलन मस्क के ट्विटर के सीईओ बनने के बाद से उनके फॉलोअर्स में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, कुछ सिलेब्रिटीज, जिनके अब तक ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स थे, के फॉलोअर्स में कमी आ रही है। 

Elon Musk ने ट्विटर को 27 अक्टूबर को टेकओवर कर लिया था। कंपनी के बॉस बनने के एक दिन बाद ही ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में 8 लाख की बढ़ोत्तरी हो गई थी। उसके बाद भी उनके फॉलोअर्स रोज लाखों की संख्या में बढ़ते चले जा रहे हैं। ये आंकड़े सोशल ब्लेड नामक वेबसाइट ने उपलब्ध करवाए हैं। यह वेबसाइट खासतौर पर सोशल मीडिया से जुड़े आंकड़े उपलब्ध करवाने का काम करती है। 

मस्क के फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी यहीं पर नहीं रुकी। उसके बाद 29 अक्टूबर उनके 6 लाख फॉलोअर्स और बढ़ गए। फिर 30 और 31 अक्टूबर को भी मस्क के फॉलोअर्स में क्रमश: 4-4 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, सोशल ब्लेड के मुताबिक अब तक जो सिलेब्रिटी ट्विटर पर टॉप पर थे, उनके फॉलोअर्स में कमी आ रही है। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जो ट्विटर पर 13.34 करोड़ फॉलोअर्स के साथ टॉप पर हैं, के फॉलोअर्स में 38 हजार की कमी आई है। 

ओबामा के बाद एलन मस्क अब ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले शख्स हैं। इनके फॉलोअर्स की संख्या 11.41 करोड़ हो गई है। जबकि इससे पहले यह स्थान जस्टिन बीबर का था जिनके 11.38 करोड़ फॉलोअर्स थे। जस्टिन बीबर अब ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले तीसरे सिलेब्रिटी हो गए हैं। उनके फॉलोअर्स में 1 लाख की कमी आई है। ताजा रिपोर्ट्स कहती हैं कि पिछले एक महीने में मस्क के 57 लाख फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं। मस्क के सीईओ बनने के बाद वो ट्विटर को मुनाफे में लाने के लिए बड़े बदलाव कर रहे हैं।  

इसके लिए कंपनी ने तेजी से कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भारत में बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि कुल कितने कर्मचारियों को कंपनी से निकाला जाएगा, लेकिन आपको बता दें कि भारत में ट्विटर में 250 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Elon #Musk #क #Twitter #पर #दन #म #बढ #लख #फलअरस #सगर #जसटन #बबर #क #छड #पछ
2022-11-05 05:29:12
[source_url_encoded