पिछले सप्ताह के अंत में मस्क ने ट्वीट कर कहा था, “कुछ देशों में ट्विटर के बहुत धीमा होने के लिए मैं माफी चाहता हूं। इसका कारण रिमोट प्रोसीजर कॉल (RPC) में गड़बड़ी है।” इसके बाद Eric ने मस्क के ट्वीट के जवाब में लिखा था, “मैंने ट्विटर में एंड्रॉयड पर छह वर्ष बिताए हैं और मैं यह कह सकता हूं कि यह आकलन गलत है।” इसके बाद मस्क ने Eric से पूछा, “कृपया मेरी गलती सुधारें। एंड्रॉयड पर ट्विटर बहुत धीमा है। आपने इसे ठीक करने के लिए क्या किया है?” ट्विटर पर इस बातचीत में अन्य यूजर्स भी शामिल हो गए और इनमें से एक ने कहा कि इस बारे में बॉस से अलग से बात करनी चाहिए। उनका कहना था कि सार्वजनिक तौर पर बॉस को गलत ठहराने से आप घमंडी लग रहे हैं।
इसके बाद मस्क ने ट्वीट कर जवाब दिया कि Eric को कंपनी से निकाल दिया गया है। मस्क ने ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदा है। बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में शामिल टेस्ला के अलावा मस्क स्पेस रॉकेट बनाने वाली SpaceX के भी चीफ एग्जिक्यूटिव हैं। ट्विटर को खरीदने की डील पूरी करने के बाद मस्क ने इसके CEO, पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे को कंपनी से निकाल दिया था। ट्विटर के लिए एक बड़ी समस्या मॉनेटाइजिंग की रही है। मस्क ने कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया था। ट्विटर के बोर्ड में एलन मस्क अब एकमात्र व्यक्ति हैं और कंपनी का पूरा कंट्रोल उनके पास है।
ट्विटर के वर्कर्स के वर्क फ्रॉम होम या रिमोट लोकेशन से वर्क पर भी बैन लगा गया है। मस्क ने वर्कर्स को मुश्किल दौर के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। मस्क ने कहा कि इकोनॉमी की स्थिति और यह विज्ञापनों पर निर्भर ट्विटर जैसी कंपनी पर कैसे असर डालेगी इसे नजरअंदाज करने का कोई तरीका नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Social media, APP, Twitter, Slow, Market, Elon Musk, Workers, CEO, Monetisation, Economy, Deal
संबंधित ख़बरें
Source link
#Elon #Musk #क #गलत #बतन #वल #Twitter #क #ऐप #डवलपर #हए #कपन #स #बहर
2022-11-15 13:00:20
[source_url_encoded