0

Elon Musk को Kangana Ranaut की सलाह, भारत में आधार कार्ड रखने वालों को मिले ब्लू टिक

विवादों में घिरी रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने Twitter के नए मालिक Elon Musk को अपना समर्थन दिया है। इसके साथ ही कंगना के पास इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर वेरिफाइड ब्लू टिक के लिए एक दिलचस्प सलाह भी है। उन्होंने कहा कि भारत में आधार कार्ड रखने वाले प्रत्येक ट्विटर यूजर को वेरिफाइड ब्लू टिक मिलना चाहिए। 

कंगना ने ट्विटर को बौद्धिक और विचारधारा के नजरिए से एक बेहतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बताया। उन्होंने वेरिफाइड ट्विटर एकाउंट्स के लिए लगभग 8 डॉलर प्रति माह का चार्ज लेने के मस्क के फैसले को भी सही ठहराया। कंगना ने इंस्टाग्राम पर कहा, “मुझे चुनिंदा लोगों के लिए वेरिफिकेशन का आइडिया कभी समझ नहीं आया। यह इस तरह है कि जैसे अन्य लोगों की कोई वास्तविक मौजूदगी नहीं है। मुझे वेरिफाइड किया जाएगा लेकिन अगर मेरे पिता एक ब्लू टिक चाहते हैं तो तीन से चार जोकर उनकी पहचान को खारिज कर देंगे, जैसे कि वह कोई गैर कानूनी व्यक्ति हैं। आधार कार्ड रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वेरिफाइड का निशान मिलना चाहिए।”

पिछले वर्ष कंगना का ट्विटर एकाउंट इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूल्स को कई बार तोड़ने की वजह से स्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया था। कंगना के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस की जीत से राज्य में हिंसा होने का दावा करने के बाद ट्विटर की ओर से यह रोक लगाई गई थी। 

ट्विटर यूजर्स  को ब्लू टिक के लिए को अमेरिका में 7.99 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा। मस्क ने संकेत दिया है कि अन्य देशों में लोगों की परेचिंग पावर के अनुसार इसे बढ़ाया जाएगा। वेरिफिकेशन के साथ नया ट्विटर ब्लू शुरुआत में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध होगा। ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स को ब्लू टिक के अलावा पहले की तुलना में आधे विज्ञापन दिखेंगे। सब्सक्राइबर्स लंबे वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे और उनका कंटेंट सर्च के रिजल्ट्स के साथ ही रिप्लाई थ्रेड्स और मेंशन लिस्ट्स में ऊंचे रैंक पर होगा। ट्विटर का कंट्रोल लेने के तुरंत बाद मस्क ने कंपनी के CEO, पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे को कंपनी से बाहर कर दिया था। ट्विटर के लिए एक बड़ी समस्या मॉनेटाइजिंग की रही है। मस्क इसका समाधान करना चाहते हैं।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Price, Social media, Tesla, Market, Twitter, Election, Verification, Elon Musk, Bollywood, Dispute, CEO, Users, Monetisation

संबंधित ख़बरें

Source link
#Elon #Musk #क #Kangana #Ranaut #क #सलह #भरत #म #आधर #करड #रखन #वल #क #मल #बल #टक
2022-11-07 11:40:13
[source_url_encoded