इसके बाद ट्विटर पर इसे लेकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। मस्क के एक फॉलोअर ने कहा कि ट्विटर से उन्हें गुस्सा नहीं आता, बल्कि इससे उन्हें पूरा दिन हंसी आती है। एक अन्य फॉलोअर का कहना था कि Microsoft के मालिकाना हक वाली प्रोफेशनल लिंकिंग साइट LinkedIn से लोग वास्तव में डिप्रेशन में आते हैं। एक अन्य यूजर ने कहा कि ट्विटर से लोगों को गुस्सा कम आता है लेकिन वे राजनेताओं के बेतुके बयानों और नखरों से हैरान जरूर होते हैं। मस्क ने इस पर जवाब दिया कि वे ट्विटर पर काफी हंसते हैं। उन्होंने बताया कि वह वैक्सीन के समर्थक हैं लेकिन अगर पूरी जनसंख्या को वैक्सीन लगा दी जाए तो यह खराब हो सकता है।
ट्विटर को पिछले वर्ष के अंत में मस्क के टेकओवर करने के बाद से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर के रेवेन्यू में कमी आई है और मस्क कंपनी के खर्च को घटाने के उपाय कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर का कंट्रोल हासिल करने के बाद कंपनी के लगभग आधे स्टाफ की छंटनी कर दी थी। पिछले सप्ताह ट्विटर ने एशिया पैसेफिक के सिंगापुर में अपने हेडक्वार्टर के स्टाफ से बिल्डिंग को खाली करने को कहा था। इससे पहले ट्विटर की एशिया पैसेफिक के लिए यूनिट में बड़ी संख्या में वर्कर्स की छंटनी हुई थी। कंपनी ने हाल ही में इस रीजन के इंटेग्रिटी हेड, Nur Azhar Bin Ayob को भी कंपनी से हटा दिया था।
पिछले महीने ट्विटर को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अपने हेडक्वार्टर की बिल्डिंग का किराया नहीं चुकाने की वजह से कोर्ट में खींचा गया था। ट्विटर पर 1,36,250 डॉलर का किराया बकाया है। इस ऑफिस की मालिक Columbia Reit ने बताया था कि उसने ट्विटर को 16 दिसंबर को नोटिस दिया था कि अगर किराया नहीं चुकाया जाता तो वह अपनी लीज पर डिफॉल्ट करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Social media, Elon Musk, Microsoft, Revenue, Market, Instagram, Users, Twitter, Angry, Takeover, Opinion
संबंधित ख़बरें
Source link
#Elon #Musk #न #कह #Instagram #स #हत #ह #यजरस #क #डपरशन
2023-01-16 13:48:20
[source_url_encoded