मध्य प्रदेश के देवास शहर के नयापुरा के एक घर में आग लगने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की दम घुटने से जान चली गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को आग बुझाने में एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 21 Dec 2024 08:12:58 AM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Dec 2024 08:39:29 AM (IST)
HighLights
- अलसुबह करीब 4.30 बजे लगी थी घर में आग।
- धुएं की वजह से दम घुटने से मौत की आशंका।
- दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू।
देवास(Fire in Dewas)। मध्य प्रदेश के देवास शहर के नयापुरा इलाके के एक घर में अलसुबह आग लग गई। आग की वजह से घर में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के 4.30 बजे के करीब मकान में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घर की ऊपरी मंजिल पर लगी आग और धुएं के चलते परिवार के सदस्यों की दम घुटने से मौत की आशंका है।
अग्निकांड की सूचना मिलते है निगम की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार अग्निकांड में दिनेश, पत्नी गायत्री, बेटी इशिका(10) और बेटे चिराग (7) की मौत हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। नगर निगम के साथ बैंक नोट प्रेस की दमकल भी आग बुझाने पहुंची थी।
दो मंजिला मकान में नीचे से लगी आग
देवास एसपी पुनीत गेहलोत घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मकान के भूतल पर डेयरी दुकान है। इसके ऊपर प्रथम तल में कुछ सामान भरा है, जबकि पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था। मौके पर एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची। प्रारंभिक जांच में आग भूतल से ही लगने की आशंका जताई जा रही है। खबर अपडेट हो रही है…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdewas-fire-in-dewas-fire-broke-out-in-a-house-in-dewas-husband-wife-and-two-children-died-8373160
#Fire #Dewas #दवस #म #अलसबह #एक #घर #म #लग #आग #दम #घटन #स #पतपतन #और #द #बचच #क #मत