0

Google Pay UPI Lite: बिना पिन डाले कर सकते हैं पेमेंट, ऐसे करें एक्टिवेट

Google Pay ने डिजिटल लेनदेन को और आसान बनाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर नई UPI Lite सर्विस शुरू की है। UPI Lite के जरिए यूजर्स केवल एक क्लिक के साथ क्विक डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं, वो भी बिना UPI पिन दर्ज किए। कंपनी का कहना है कि बिना पिन के लेनदेन के बाद भी यूजर्स का पैसा सुरक्षित रहेगा, जिसके लिए कंपनी ने इसमें कुछ लिमिट रखी है। यूपीआई लाइट एक बार में मैक्सिमम 2,00 रुपये के लेनदेन की अनुमति देता है, जबकि अकाउंट में दिन में केवल दो बार मैक्सिमम 2,000 रुपये भरे जा सकते हैं।

Google ने गुरुवार को अपने Google Pay प्लेटफॉर्म पर नया UPI लाइट फीचर लॉन्च करने की घोषणा की। नई सेवा का उद्देश्य यूजर्स के लिए डिजिटल भुगतान को आसान बनाना है और इसके लिए UPI पिन के बिना ही छोटा-मोटा लेनदेन किया जा सकता है। Google के अनुसार, यूजर के बैंक अकाउंट से जुड़े होने के बावजूद, लाइट अकाउंट रियल टाइम बैंक लेनदेन पर निर्भर नहीं होगा। इसके कारण, UPI लाइट दिन के किसी भी समय क्विक ट्रांजेक्शन सुनिश्चित करता है।

हालांकि, किसी प्रकार की गड़बड़ से बचने के लिए, Google ने ट्रांजेक्शन पर लिमिट लगाई है। यूजर दिन में केवल दो बार प्रति ट्रांजेक्शन मैक्सिमम 2,000 रुपये (एक दिन में कुल 4,000 रुपये) अकाउंट में लोड कर सकते हैं। साथ ही पैसे भेजने के लिए दिन भर में कितनी भी बार प्रति ट्रांजेक्शन मैक्सिमम 200 रुपये भेजे जा सकते हैं।

नीचे हम आपको Google Pay की इस UPI Lite सर्विस को एक्टिवेट करने का तरीका बता रहे हैं।
 

Google Pay पर ऐसे करें UPI Lite फीचर को एक्टिवेट

  • UPI लाइट फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास Google Pay अकाउंट होना जरूरी है
  • अकाउंट पर प्रोफाइल पेज पर जाना होगा और ‘Active UPI Lite पर टैप करना होगा
  • अब स्क्रीन पर आने वाले स्टेप्स को फॉलो करके अकाउंट को लिंक करें
  • प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आप 2,000 रुपये तक की धनराशि जोड़ सकते हैं
  • इसके बाद अगर आप 200 रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर रहे होंगे, तो ऐप आपको अपने आप UPI लाइट अकाउंट पर ले जाएगा
  • पेमेंट पूरा करने के लिए आपको “Pay PIN-Free” ऑप्शन चुनना होगा

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Google #Pay #UPI #Lite #बन #पन #डल #कर #सकत #ह #पमट #ऐस #कर #एकटवट
2023-07-13 16:46:55
[source_url_encoded