मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार शाम हुए घटनाक्रम में पिता और चचेरे भाई ने मिलकर तनु की हत्या कर दी थी। परिवार ने तनु की शादी तय की थी, लेकिन वे आगरा वाले में अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। यह बात परिवार को नागवार गुजरी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 09:16:54 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 09:22:46 AM (IST)
HighLights
- पुलिस के सामने मारी गई थी गोली
- पिता गिरफ्तार, चचेरा भाई फरार
- मातम में बदली शादी की खुशियां
ब्यूरो, ग्वालियर (Gwalior Daughter Murder)। जिस घर में आज से हल्दी और मेंहदी की रस्म होना थी, वहां मातम पसर गया है। एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। 20 वर्ष की युवती, जिसकी शादी 18 जनवरी को होना थी, उसे उसके पिता और चचेरे भाई ने मौत के घाट उतार दिया।
हत्या करने के बाद भी पिता भागा नहीं, बल्कि हवा में कट्टा लहराता रहा। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जैसे तैसे उस पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बेटी तनु की इच्छा के विरुद्ध उसका विवाह करवाया जा रहा था, जिसे लेकर घर में विवाद हो रहा था।
(तनु ने अपना एक वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसमें वो कह रही है कि मेरे साथ कुछ भी होता है तो परिवार जिम्मेदार होगा।)
वायुसेना में सार्जेंट है मंगेतर
- तनु के पिता महेश गुर्जर महेश ढाबा के नाम से ढाबा संचालित करते हैं। तनु की शादी जिस युवक से तय की गई थी, वह भारतीय वायुसेना में सार्जेंट है। तनु करीब छह साल से भूपेंद्र मावई से प्रेम करती थी। इसलिए मंगेतर से बात नहीं करती थी।
- पुलिस के मुताबिक, महाराजपुरा आदर्श नगर की रहने वाली 20 वर्षीय तनु गुर्जर की शादी 18 जनवरी को होना थी। बुधवार से शादी की रस्में भी शुरू होना थी। युवती के पिता महेश सिंह हाईवे पर ढाबा का संचालित करते हैं।
- घर में तनु की शादी की तैयारियों के बीच मंगलवार की रात अचानक युवती का पिता गुस्से मे आग बबूला होता हुआ आया और बेटी के चेहरे पर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
- जिस समय इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, उस समय पुलिस मौके पर ही मौजूद थी। दरअसल, युवती ने अपना एक वीडियो वायरल किया था, जिसका संज्ञान लेकर पहुंच समझाने पहुंची थी। उसी समय पिता ने हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें – ग्वालियर में पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, 18 जनवरी को होने वाली थी शादी
अंधाधुंध फायरिंग करने वाले दो फरार आरोपी दबोचे
ग्वालियर में अपराध से जुड़े एक अन्य मामले में घर के सामने गाय के गोबर करने पर हुए विवाद में फायरिंग करने वाले पांच-पांच हजार रुपए के इनामी आरोपियों को पुलिस ने गोला का मंदिर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अभी इनके दो साथी फरार हैं। पुलिस लगातार दबिश देकर तलाश कर रही है।
बीती 17 दिसंबर को कुंज विहार कालोनी के रहने वाले बृजेश शर्मा के घर पर पुष्पराज सिंह तोमर, मोनू तोमर अविनाश सिंह और अभिषेक सिंह तोमर ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों को तलाशने के प्रयास किए लेकिन वो हाथ नहीं आए। जिसके बाद पुलिस ने उन पर पांच-पांच हजार रुपये के इनाम घोषित कर दिए थे। बीते रोज पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी गोला का मंदिर क्षेत्र में देखे गए है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोला का मंदिर से आरोपी पुष्पराज सिंह तोमर और मोनू भदौरिया को दबोच लिया है। अब उनके साथियों अभिषेक और रामनिवास की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-gwalior-honor-killing-the-fiance-is-a-sergeant-in-the-air-force-but-tanu-did-not-talk-to-her-because-of-her-lover-from-agra-8376517
#Gwalior #Honor #Killing #वय #सन #म #सरजट #ह #मगतर #लकन #आगर #वल #परम #क #करण #बत #नह #करत #थ #तन #आज #हन #थ #हलदमहद #क #रसम