ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मां की आखों में मिर्ची डालकर बच्चे को किडनैप(Gwalior Kidnapping Case) कर लिया गया। यह घटना मुरान क्षेत्र में हुई, जहां कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 13 Feb 2025 10:46:04 AM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Feb 2025 01:44:06 AM (IST)
HighLights
- मुरैना के बंसीपुरा में बरामद हुआ मासूम शिवाय।
- पुलिस अब अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है।
- पिछले साल हुई थी ममेरे भाई के अपहरण की कोशिश।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर(Gwalior Kidnapping Case)। मुरार स्थित सीपी कालोनी में जैन मंदिर के सामने गुरुवार को सुबह दिनदहाड़े कारोबारी के छह वर्षीय बेटे के अपहरण की वारदात ने पूरे शहर को ही हिला दिया। वारदात उस समय हुई, जब शकर कारोबारी राहुल गुप्ता का केजी कक्षा में पढ़ने वाला बेटा शिवाय अपनी मां आरती के साथ स्कूल बस पर बैठने जा रहा था। घर से महज 150 मीटर दूर पहले से खड़े दो नकाबपोश बदमाशों में से एक ने आरती की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंका। इसके बाद मासूम शिवाय को उठाकर पहले से स्टार्ट खड़ी स्पोर्ट्स बाइक पर जबरन बैठाया और भाग गए।
तीन जिलों में की गई थी कड़ी नाकाबंदी
- घटना के बाद ग्वालियर, मुरैना और भिंड पुलिस सक्रिय हो गई तीनों जिलों में कड़ी नाकाबंदी की गई। करीब 14 घंटे बाद रात करीब पौने 10 बजे मुरैना जिले के माता बसई थाना क्षेत्र में बंसीपुरा क्षेत्र स्थित ईंट के भट्टे के पास अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़कर भाग गए।
- पुलिस ने बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, अपहरण की घटना को मुख्यमंत्री और डीजीपी ने संज्ञान लेकर पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एक साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना
पुलिस अब अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि एक साल पहले पांच फरवरी को कारोबारी राहुल गुप्ता के साले गौरव के बेटे माधव के भी इसी तरह मुरैना जिले में अपहरण की कोशिश हुई थी। माधव की मां की आंख में मिर्च झोंकी गई, लेकिन उस समय बदमाशों की बाइक फिसल गई थी। वे भाग भी गए। मुरैना के स्टेशन रोड थाने में एफआईआर है, अब तक आरोपित नहीं पकड़े गए। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि दोनों मामले आपस में जुड़े हों।
घटना के बाद से माता-पिता और आस-पास के लोग सड़क पर बैठ गए। कारोबारी और उनकी पत्नी पुलिस से बार-बार अपने बच्चे को वापस लाने की गुहार कर रहे थे।
बच्चे की जानकारी देने वाले के लिए 30 हजार का इनाम रखा था
मुरार सीपी कॉलोनी से किडनैप हुए बच्चे (शिवाय गुप्ता) या अपहरणकर्ताओं की जानकारी देने वाले को आईजी अरविंद सक्सेना 30,000 रुपये की इनाम राशि देने घोषणा की थी। उन्होंने जानकारी देने के लिए +91 91310 46472 नंबर जारी किया था।
- ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि बच्चे की बरामदगी और अपहरकर्ताओं की धर-पकड़ के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है।
- तीन दिन से अपहरण की कोशिश में जुटे थे शिवाय के अपहरण के लिए ये नकाबपोश बदमाश पिछले तीन दिन से कोशिश कर रहे थे।
- मंगलवार सुबह भी जब आरती बेटे शिवाय को बस तक छोड़ने जा रही थीं, उस समय भी ये बदमाश पीछे आए, लेकिन चहल-पहल अधिक होने की वजह से अपनी कोशिश में नाकाम रहे।
- तबका उनका फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। बुधवार को स्कूल की छुट्टी थी, लेकिन ये बदमाश गुप्ता परिवार के घर की गली में घूमते नजर आए थे, पर कुछ कर न पाए। गुरुवार को इनका प्रयास सफल हो गया।
मुझे यह बताते हुए संतुष्टि है कि अपहरण हुआ ग्वालियर निवासी सात वर्षीय बालक शिवाय गुप्ता, मुरैना में सकुशल मिल गया है। अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही मैंने डीजी पुलिस और एडीजी इंटेलिजेंस को तत्काल आवास बुलाकर पुलिस की कार्रवाई पर विस्तृत जानकारी ली। साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था… pic.twitter.com/7QhcILTIj4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 13, 2025
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-gwalior-kidnapping-case-child-kidnapped-in-gwalior-after-putting-chilli-powder-in-mothers-eyes-8380017
#Gwalior #Kidnapping #Case #गवलयर #म #म #क #आख #म #मरच #झक #मसम #क #अपहरण #घरबद #हई #त #घट #बद #छडकर #भग #बदमश
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/gwalior-gwalior-kidnapping-case-child-kidnapped-in-gwalior-after-putting-chilli-powder-in-mothers-eyes-8380017