भितरवार में 55 वर्षीय महिला का शव पेड़ पर लटका मिला। छोटे बेटे द्वारा जमीन सस्ते में बेचने के बाद महिला रजिस्ट्री निरस्त कराने के लिए परेशान थी। बड़े बेटे ने जमीन खरीदार पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 22 Dec 2024 10:00:53 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Dec 2024 10:29:58 PM (IST)
HighLights
- भितरवार गांव में महिला का शव पेड़ पर लटका मिला।
- छोटे बेटे ने जमीन शराब कारोबारी को सस्ते में बेची।
- बड़े बेटे ने शराब कारोबारी पर हत्या का आरोप लगाया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भितरवार के केरुआ गांव में 55 वर्षीय महिला का शव पेड़ पर लटका मिला। हालांकि प्रथम दृष्ट्या मामला फांसी लगाने का लग रहा है, पर जिसके घर के सामने पेड़ पर शव मिला है, उसे महिला के छोटे बेटे ने जमीन बेच दी थी।बुजुर्ग महिला विरोध कर रजिस्ट्री निरस्त करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी।
अब बड़े बेटे ने जमीन खरीदार शराब कारोबारी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू की है। जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम केरुआ निवासी 55 वर्षीय अंगूरी बाई पत्नी ज्ञानी राम कोली का शव रविवार की सुबह गांव के पास पेड़ पर लटका मिला।
छोटे बेटे में शराब की लत
बड़े बेटे जसवंत ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई राजेंद्र ने शराब और स्मैक की लत के कारण गांव में रहने वाले शराब कारोबारी हमीरा परिहार को ढाई लाख रुपये में 10 बिस्वा जमीन बेच दी थी। हमीरा उसे थोड़े-थोड़े कर पैसे देता रहा और सस्ते में जमीन ले ली।
जब इस बात का पता मां को चला तो उन्होंने रजिस्ट्री निरस्त करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। इस वजह से वह काफी परेशान थीं। उसका यह भी आरोप है कि मां बुजुर्ग थीं और 18 फुट के पेड़ पर चढ़कर फांसी नहीं लगा सकती थीं।
मां को धमकी
हमीरा से उसने रुपये वापस लेकर जमीन वापस करने की बात कही थी। इस पर उसने मां को धमकाया और मारपीट की थी। उसने हमीरा परिहार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि हमीरा का कहना है कि जमीन आठ माह पहले ही बेच दी गई थी।
आस पड़ोस के लोगों ने महिला को बरगलाया तो वह जमीन वापस मांगने लगी थी। वह जमीन वापस करने को तैयार था। महिला के दोनों बेटे गांजा और स्मैक के नशेड़ी हैं। उनके पिता भी नशेड़ी हैं। इसी से क्रोधित होकर महिला आत्महत्या कर सकती है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-gwalior-news-son-forcibly-sold-the-land-elderly-mother-found-hanging-outside-buyer-house-8373390
#Gwalior #News #बट #न #जबरन #बच #द #जमन #खरददर #क #घर #क #बहर #फस #पर #लटक #मल #बजरग #म