0

Hindu vs Khalistan in Canada: कनाडा में खालिस्तानियों ने किया हिंदू मंदिर पर हमला, जस्टिन ट्रूडो ने दी प्रतिक्रिया

आरोप है कि पूरे मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। जब मंदिर में मारपीट और हंगामे की सबूत के साथ शिकायत की गई, तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने कहा कि घटना में बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया गया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 08:10:18 AM (IST)

Updated Date: Mon, 04 Nov 2024 08:19:34 AM (IST)

Hindu vs Khalistan in Canada: कनाडा में खालिस्तानियों ने किया हिंदू मंदिर पर हमला, जस्टिन ट्रूडो ने दी प्रतिक्रिया
रविवार की इस घटना के बाद से कनाडा के हिंदुओं में आक्रोश है।

HighLights

  1. ब्रैम्पटन के मंदिर में हुआ हमला
  2. हमले की वीडियो भी वायरल
  3. जस्टिन ट्रूडो ने की आलोचना

एजेंसी. बैम्पटन (Hindu Temple in Canada)। कनाडा के बैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। खालिस्तानी हाथों में पीले झंडे लेकर पहुंचे और मंदिर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की।

हिंदू फोरम कनाडा ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोरम का कहना है कि सोची-समझी साजिश के तहत कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।

हमले पर जस्टिन ट्रूडो की प्रतिक्रिया

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रैम्पटन के मंदिर में हिंदू भक्तों पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं।

ट्रूडो ने एक्स पर लिखा, ‘ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है।’ उन्होंने इस घटना पर तत्काल एक्शन लेने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया।

Khalistanis… pic.twitter.com/csWn1mCC1l

— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) November 3, 2024

हिंदुओं में गुस्सा, सांसद भी कर रहे आलोचना

  • ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले के बाद पूरे कनाडा के हिंदुओं में गुस्सा है। हिंदुओं का कहना है कि क्या कनाडा में उन्हें अपने धर्म का पालन करने की आजादी नहीं है।
  • वहीं, चुनाव से ऐन पहले हुई इस घटना के बाद राजनीति भी गर्म है। विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे, टोरंटो के सांसद केविन वुओंग और एमपी चंद्रा आर्य सहित कनाडाई राजनेताओं ने व्यापक निंदा की।
  • टोरंटो सांसद ने कहा कि हमारे देश के नेता हिंदुओं की रक्षा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए ट्रूडो सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसका असर आने वाले चुनावों पर पड़ेगा।



Source link
#Hindu #Khalistan #Canada #कनड #म #खलसतनय #न #कय #हद #मदर #पर #हमल #जसटन #टरड #न #द #परतकरय
https://www.naidunia.com/world-khalistanis-attacked-hindu-temple-in-bampton-canada-beat-people-with-sticks-justin-trudeau-reacts-8357907