मुख्य सचिव अनुराग जैन की टीम को भी टेबल टेनिस में अच्छे परफॉर्मेंस पर पुरस्कार मिला।
भोपाल में आईएएस सर्विस मीट के तीसरे और अंतिम दिन भी अफसर पत्नी और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती करते दिखे। रविवार को सुबह साइकिलिंग में दमखम दिखाया। इसके बाद दोपहर में अरेरा क्लब में टंग ऑफ वार, क्विज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूल, बिलियर्ड्स में पार्टिसिपे
.
शुक्रवार को तीन दिनी आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था। शनिवार को बोट क्लब पर रेस में अफसरों ने परिवार के साथ नाव चलाई थी। इसके बाद जुंबा डांस करते हुए थिरके भी। शनिवार दोपहर में अरेरा क्लब में फुटबॉल, कैरम, फन गेम्स समेत अन्य एक्टिविटी हुई थी। कई आईएएस अधिकारी अपनी टीम के साथ व्यंजन बनाने की कुकिंग कॉम्पिटिशन में भी शामिल हुए थे। रात में डीजे नाइट का प्रोग्राम में फैमिली के साथ डांस किया। दो साल बाद हो रही सर्विस मीट को लेकर इस बार अफसरों और उनके परिजनों में उत्साह दिखा।
आईएएस सर्विस मीट के अंतिम दिन भी अफसर पत्नी और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती करते दिखे।
सर्विस मीट में आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. सुलेमान के अलावा एसीएस, प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों ने जूनियर अफसरों के साथ अलग-अलग विषयों पर जुगलबंदी दिखाते हुए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी टीम को जिताने का काम किया।
रविवार को सुबह आईएएस अधिकारियों ने साइकिलिंग में दमखम दिखाया।
सिंगिग और डांसिंग में बिखेरे जलवे
आईएएस सर्विस मीट के पहले दिन शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कल्चरल प्रोग्राम में एक तरफ जहां आईएएस ऑफिसर्स अपने लाइफ पार्टनर्स के साथ रैंप वॉक करते दिखे, वहीं डांस और सिंगिग परफॉरमेंस में लोकगीतों पर प्रस्तुति के जरिए भाषा की विविधिता का जश्न मनाया गया।
शनिवार को आईएएस सर्विस मीट के तहत बोट क्लब पर जुम्बा भी किया गया।
शनिवार को डीजे नाइट प्रोग्राम में अफसरों की फैमिली डांस करते हुए।
तस्वीरों में देखिए प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन
#IAS #सरवस #मट #क #समपन #अफसर #क #फमल #सग #मसत #सइकलग #म #दखय #दमखम #टबल #टनस #म #मखय #सचव #क #टम #क #भ #मल #परसकर #Bhopal #News
#IAS #सरवस #मट #क #समपन #अफसर #क #फमल #सग #मसत #सइकलग #म #दखय #दमखम #टबल #टनस #म #मखय #सचव #क #टम #क #भ #मल #परसकर #Bhopal #News
Source link